-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 06अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु आज पहली आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया

राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 06अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु आज पहली आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया


*आज दिनांक 09 फरबरी 2025 रबिवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 06अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु आज पहली आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया*

*बैठक में*

*1.सबसे पहले बैठक में अध्यक्ष के रूप श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी के नाम पर प्रोफेसर अरूण कुमार जी ने प्रस्ताब किए और समिति के सभी गण्य मान्य पदाधिकारीयों एवं सभी सद्स्य ने माला पहनाकर स्वागत किए एवं मौजूद सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि से समर्थन किए एवं शुभकामनाएं दिए*।।

*2.शोभायात्रा के विशेष आकर्षण प्रभु श्री राम जी की जीवनी पर खास झांकी भी इस बार की विशेष आकर्षण में शामिल होगा इसके साथ ही स्थानीय कलाकार ,, शिव चर्चा मंडली, कीर्तन मंडली के साथ सभी मंदिरों में आमंत्रित कर शोभायात्रा को भव्य बनाया जाए एवं झांकी के रूप में अपने कला के प्रदर्शन करने के लिए आह्वान किया जाए*।।

*3. इस बार सभी पदाधिकारी ने सभी राम भक्तों के बीच छोटा छोटा टोली बनाकर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपा गया साथ ही इस बार और ज्यादा से ज्यादा राम भक्त को जोड़ने पर बल दिया गया साथ ही यह बिहार के सर्वश्रेष्ठ शोभायात्रा के रुप मे एक अहम भूमिका निभाए उस विषय वस्तु पर प्रमुख रूप से सभी सदस्य ने अपना अपना सुझाव दिए।।*

*4. प्रभू श्री राम जी के रथ के आगे महिला मंडली की टोली बनाकर जो प्रभु श्री राम जी के भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में चलेंगे उस बिंदु पर भी चर्चा किया गया*।।

*5.*

*आज की इस महत्तवपूर्ण बैठक में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी,, मुरारी राय,बिनय कुमार बिट्टू,,बाबु भाई ,, प्रोफेसर अरुण कुमार,, नरेंद्र कुमार,श्रबन चन्द्रबंशी,, संतोष कुमार चौरासिया, गौरव कुमार,अजय यादव,, संतोष कुमार सोनू,, शंकर मेहता,गिरजा प्रसाद, मुन्ना सरकार,अजय कुमार ,शंकर कुमार कसेरा,*

*भरत प्रसाद चंद्रबंशी , काशी नाथ चंद्रवंशी,अजय कुमार ,, कैलाश कुमार,, सतेंद्र कुमार,,प्रमोद कुमार राज, अरविन्द कुमार, आकाश कुमार,संजय कुमार अंबष्ट,जगरनाथ शर्मा, अभय कुमार, आकर्ष कुमार निराला, अरुण कुमार, मुन्ना कुमार, हरेंद्र कुमार, सन्नी कुमार एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए*।।

0 Response to "राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 06अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 47 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु आज पहली आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article