-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आरडीईसीएस शिक्षा मिशन को मिला "आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप" का साथ

आरडीईसीएस शिक्षा मिशन को मिला "आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप" का साथ


 आरडीईसीएस शिक्षा मिशन को मिला "आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप" का साथ

 पटना। राम दुलारी एजुकेशनल एंड चेरिटेबल सोसायटी अपने आरडीईसी एस शिक्षा मिशन के तहत प्रतिमाह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की एक हजार लड़कियों को उनकी शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से उनके बीच 5 नोटबुक, 1 पेन अथवा पेन्सिल का मुफ्त वितरण करती है। संस्था का उद्देश्य ऐसी बच्चियों को उनके +2 की पढाई तक सहयोग करने का है। संस्था के सचिव आशुतोष पाण्डेय ने समाज के सक्षम वर्ग से इस मुहिम में बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करने की अपील के बाद पटना के बड़े बिल्डर "आशीर्वाद इंजीकॉन" ग्रुप के सीएमडी एवं समाज सेवी अजय सिंह ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और संस्था को आर्थिक सहयोग करते हुए आज इस पठन सामग्री वितरण कार्यक्रम में शिरकत किये | अजय सिंह, उनकी पत्नी ममता सिन्हा एवं आरडीईसीएस सचिव आशुतोष पाण्डेय के द्वारा मध्य विद्यालय, लोहानीपुर एवं राजेन्द्र नगर, पटना स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शांति निकेतन में सभी विद्यार्थियों के बीच 5 नोटबुक एवं 1 पेन का निशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम में बच्चियों की खुशी और पढाई के प्रति उनका उत्साह देखकर अजय सिंह ने कहा कि वो अब नियमित रूप से और ज्यादा से ज्यादा आरडीईसीएस की इस मुहिम को अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहेंगे तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि संस्था अपने उदेश्यों में पूरी तरह से सफल हो | समाज की हर बेटी को पढ़ाना या उसे पढ़ने में सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। क्योंकि देश की हर बेटी हमारी अपनी बेटी है। संस्था के सचिव आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि ऐसी बालिकाएं जो सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं या फिर आर्थिक कारणों से स्कूल नहीं जा कर अपने घर से ही पढ़ाई कर रही हैं उन्हें हम ये पठन सामग्री का सहयोग प्रदान करते हैं। हमारा लक्ष्य देश की एक-एक बेटी को उनकी शिक्षा में सहयोग करने अथवा उन्हें शिक्षित करने का है। मैं फिर से समाज के हर सक्षम व्यक्ति से ये गुजारिश करता हूँ कि वो अपनी सामर्थ्यनुसार स्वेच्छा से आगे बढ़कर हमारी इस मुहिम को अपना आर्थिक सहयोग दें | कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष ज्ञान रंजन, सहयोगी प्रिया कुमारी, मुकुल कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे | सभी ने इस मुहिम की सराहना की ।

0 Response to "आरडीईसीएस शिक्षा मिशन को मिला "आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप" का साथ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article