-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन डॉ. सुर्यशंकर कुमार के द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन।

एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन डॉ. सुर्यशंकर कुमार के द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन।

एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन डॉ. सुर्यशंकर कुमार के द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन।
..........................
एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन के तरफ से 15 अक्टूबर को  फ्री हेल्थ कैम्प (फिजियोथेरेपी और दांत चिकित्सा, ऑडियो&स्पीच थेरेपी, स्त्री रोग विशेषज्ञ) का आयोजन ज्ञान विज्ञान समिती, दानापुर पटना में किया गया।

 जिसमें करीब 50 छात्रएं, पेरेंट्स, उसमें कार्यरत कर्मचारियों  ने हिस्सा लिया। इस कैम्प में डॉ. सुर्यशंकर कुमार (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) ने बताया कि ज्यादा तर बच्चें पुअर पोस्चर से पीड़ित हैं,जिससे आने वाले दिनों में गर्दन,कमर दर्द इत्यादि की समस्यएँ हो सकती है।
आप सभी अपने पोस्चर के प्रति ध्यान रखें।
गलत पोस्चर की बजह से आज कल बच्चों और यंग आवस्था में ही लोगों में गर्दन दर्द,कमर दर्द,घुटने दर्द इत्यादि,समस्यएँ देखने को मिल रही है।
इन समस्यएँ से बचने का सही और सरल उपाय एक्सरसाइज है। 
फिजियोथेरेपी से संबंधित आने वाली तरह-तरह की समस्यएँ की  छुटकारा बिना दावा,एक्सरसाइज के माध्यम से करें। एक योग्य फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के निगरानी में ही अपना ट्रीटमेंट लें।
प्रतिदिन एक्सरसाइज करें,ख़ुदको स्वस्थ रखें।
डॉ.अनिता कुमार(स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने महिलाओं में होने वाली मेंस्ट्रुअल पेन, मेंस्ट्रुअल स्वच्छता
 तथा महिलाओं में  होने वाली समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक की।

डॉ.सूर्यकांत (दंत चिकित्सक) ने कैम्प में उपस्थित लोगों को दंत स्वास्थ्य (Oral Health) के महत्व के बारे में बताया।
जैसा कि, हम जानते हैं कि स्वस्थ शरीर की शुरुआत एक स्वस्थ मुख से होती है।
अगर हमारे दांत और मसूड़े साफ़ हैं, तो हम जो भी खाते हैं, वह शरीर को ठीक से पोषण दे पाता है।
लेकिन अगर मुंह में कीड़े, बदबू, या मसूड़ों से खून आना जैसी समस्याएँ हैं — तो यह न सिर्फ दांतों को, बल्कि पूरे शरीर को प्रभावित करता है।

🪥 दांतों की देखभाल के कुछ सरल उपाय:
1. दिन में दो बार ब्रश करें — सुबह और रात सोने से पहले।
2. फ्लोराइड टूथपेस्ट का प्रयोग करें।
3. फ्लॉसिंग या कुल्ला करने की आदत डालें।
4. ज़्यादा मीठा, कोल्ड ड्रिंक और तंबाकू से बचें।
5. हर छह महीने में एक बार डेंटिस्ट से जांच कराएं।


 स्नेहा कुमारी (स्पीच& हियरिंग जाँच की) उसने  बतायी कि ज्यादारतर बच्चों में कान की सफाई ना करने के बजह से भी कई तरह की समस्याएं होती है,
साथ ही साथ उन बच्चों में तुतलाने वाली समस्याओं पे भी चर्चा की।
 
इस मौके पे डॉ.आनंद,डॉ.सुमन अभिमन्यु एवं अन्य मिल कर कैम्प को सफल बनाया।

0 Response to "एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन डॉ. सुर्यशंकर कुमार के द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article