
दारुल उलूम मोज़हरिया मोनामिया न्यू अबगिला में जश्ने दस्तारे बंदी हिफ़्ज़ बनाम मुहसिना इंसानियत कॉन्फ्रेंस मनाया गया
रविवार, 9 फ़रवरी 2025
Comment
दारुल उलूम मोज़हरिया मोनामिया न्यू अबगिला में जश्ने दस्तारे बंदी हिफ़्ज़ बनाम मुहसिना इंसानियत कॉन्फ्रेंस मनाया गया जिसमें 9 बच्चों को जिन्होनें कुरान पाक को मुक़म्मल याद किया उनके सरों पीआर पगड़ी बंदकर इज़्ज़त अवज़ई की गई जिसकी सरपरस्ती पिरेतातिकत रहबरे शरीयत गुलेगुलज़ारे मोनामियात हज़रत इल्हाज सैयद शाह अख्तर उद्दीन मोनामी अबुलुलै सज्जादा नशीन खानक्वाह चिश्तिया अबुलुलैया मुनामिया मोजहरिया अबगिला गया ने की जिसकी सदारत सैयद अजीज अख्तर चिश्ती क़ादरी मुनामी ने की जिस्में मुकर्रर की हैसियत से सैयद मोहम्मद शागिल इमाम क़ादरी हैदराबाद और सैयद शबाहत हुसैन मुरादाबाद यूपी और हलचल सिवानी कोलकाता से तशरीफ लाये जिसमें नात खां मुबारक हुसैन मुबारक साहब गिरिडीह झारखंड नबील अख्तर नूरी मधुपुर झारखंड सबा नूरी झारखंड और सैयद अतियाब नजीर दानापुरी ने शिरकत की जिसमें मेहमाने खुसूसी की हैसियत से मुलाना सेराज मुलाना मुफ़्ती हसन रज़ा नईमी हाफ़िज़ मोहम्मद अशफ़ाक रज़ा, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रौनक ज़मीर उर्फ नैय्यर अहमद साहब शिरकत किया,और सैयद ईमरान अहमद, सैयद कामरान अख्तर सैयद फैसल मशहदी,शादाब इमाम, फैजान अख्तर, शादाब शामशी,दानिश,गुफरान इमाम अहमद,अमन मशहदी,ईस कार्यक्रम की नेज़ामत सैयद अता अनवर अंजुम सहाब ने किया।
0 Response to "दारुल उलूम मोज़हरिया मोनामिया न्यू अबगिला में जश्ने दस्तारे बंदी हिफ़्ज़ बनाम मुहसिना इंसानियत कॉन्फ्रेंस मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें