
अगहन पंचमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रशम रिवाज के साथ-साथ विगत एक हफ्ता से चल रहे कार्यक्रम आज सज धज कर बारात निकली बारात मछरेहटा गली काले हनुमान जी से नगर परिक्रमा करते हुए चौक शिकारपुर नालपुर पटना साहिब स्टेशन मोर्चा रोड पटना साहिब विधानसभा 184 कार्यालय के समीप पूर्व प्रत्याशी के सौजन्य से बारातियों का स्वागत भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ किया गया
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
Comment
अगहन पंचमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रशम रिवाज के साथ-साथ विगत एक हफ्ता से चल रहे कार्यक्रम आज सज धज कर बारात निकली बारात मछरेहटा गली काले हनुमान जी से नगर परिक्रमा करते हुए चौक शिकारपुर नालपुर पटना साहिब स्टेशन मोर्चा रोड पटना साहिब विधानसभा 184 कार्यालय के समीप पूर्व प्रत्याशी के सौजन्य से बारातियों का स्वागत भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ किया गया बारातियों का अगवानी डॉक्टर अजय प्रकाश अरुण मिश्रा विकास गुप्ता एवं हजारों की तादाद में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही. बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ-साथ कई रथ आर्केस्ट्रा ट्रॉली भी था, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सoसचिव के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष अभय जायसवाल के संचालन में , बारातियों का भव्य स्वागत अंग वस्त्र से किया गया माला पहनकर गले गले मिले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार जगजीत सिंह, दशरथ केसरी,पप्पू गुप्ता, शुभम दीक्षित ,आदित्य अवस्थी ,अरविंद सिंह, रामेश्वर पासवान अशोक मेहता जगन्नाथ सिंह पंकज यादव एवं स्थानीय नागरिक मोर्चा रोड के दुकानदार भाइयों ने,बारातियों को मिठाई फल पानी फ्रूटी लड्डू पेड़ा चॉकलेट बिस्किट गरम चाय,सम्मानित ढंग से लोगों को ग्रहण कराया गया lयहां से बारात सीता मंदिर गुरहट्टा के लिए प्रस्थान किया.
0 Response to "अगहन पंचमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के रशम रिवाज के साथ-साथ विगत एक हफ्ता से चल रहे कार्यक्रम आज सज धज कर बारात निकली बारात मछरेहटा गली काले हनुमान जी से नगर परिक्रमा करते हुए चौक शिकारपुर नालपुर पटना साहिब स्टेशन मोर्चा रोड पटना साहिब विधानसभा 184 कार्यालय के समीप पूर्व प्रत्याशी के सौजन्य से बारातियों का स्वागत भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ किया गया"
एक टिप्पणी भेजें