
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिलकुमारद्वारा विशेष विरूपणका विमोचन
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिलकुमारद्वारा विशेष विरूपणका विमोचन
पटना, 07 दिसम्बर 2024: बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने आज International Business Centre, पटना जी.पी.ओ., पटना में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशेष विरूपण (Special Cancellation) का विमोचन जारी किया गया। विमोचन के माध्यम से डाक विभाग बिहार की जनमानस को सेना झंडा दिवस के प्रति सम्मान को प्रदर्शित कर उन्हें सहयोग हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा, कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस, भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है-
1. युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग,
2. सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु,
3. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।"
श्री कुमार ने मीडिया-कर्मियों को बताया कि इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बॉट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।
देश भर में निधि संग्रह का प्रबंधन केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) की स्थानीय शाखाओं द्वारा किया जाता है, जो रक्षा मंत्रालय का एक हिस्सा है। संग्रह का आयोजन स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से आधिकारिक और गैर-आधिकारिक दोनों तरीकों से किया जाता है। हालांकि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का कल्याण केंद्र सरकार और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की सरकारों की संयुक्त जिम्मेदारी है, लेकिन अधिकांश समस्याओं का समाधान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ही करना होता है। केंद्र में केंद्रीय सैनिक बोर्ड की तरह, राज्य/जिला सैनिक बोर्ड अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/जिलों में रहने वाले पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए पुनर्वास और कल्याण योजनाओं के नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार की सहायता के लिए देश में 32 राज्य सैनिक बोर्ड और 392 जिला सैनिक बोर्ड हैं।
श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस कार्यक्रम में श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर, पटना जीपीओ, श्री राजदेव प्रसाद, वरीय अधीक्षक, रेल डाक सेवा, श्री मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजनः श्री रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलेटली); श्री अनिल कुमार, उप मुख्य पोस्टमास्टर (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य पोस्टमास्टर (मेल एवं ट्रेजरी); बिहार सर्किल कार्यालय के अधिकारी और कई प्रतिष्ठित डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने।
0 Response to "सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिलकुमारद्वारा विशेष विरूपणका विमोचन"
एक टिप्पणी भेजें