
बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास पटना का चतुर्थ संस्करण एक विवाह ऐसा भी बिटिया का शादी काहे का टेंशन बरनवाल भवन कदम कुंआ पटना में भव्यता के साथ संपन्न हुआ
*बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास पटना का चतुर्थ संस्करण एक विवाह ऐसा भी बिटिया का शादी काहे का टेंशन बरनवाल भवन कदम कुंआ पटना में भव्यता के साथ संपन्न हुआ !!*
*19 अक्टूबर 2024 शनिवार को बरनवाल भवन कदम कुंआ पटना में बरनवाल समाज की छ: बेटियों के विवाह हेतु प्रति कन्या को आर्थिक सहयोग 51 हजार एवं वैवाहिक समाग्री समिति द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें एक बिटिया झाझा, आसनसोल, इसरी, पश्चिम चंपारण, बोकारो एवं एक गिरिडीह की निवासी है !!*
*समारोह कि अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री सुनल कुमार बरनवाल ( गुड्डू जी ) के द्वारा हुआ एवं मंच का सफल संचालन श्री विवेक हर्ष जी ने किया |*
*कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सुबह 12 बजे समिति के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अहिबरन जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, मल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं उपस्थित लोगों द्वारा गायत्री मंत्र के मंत्रोच्चारण से शुभारंभ हुआ |*
*बरन कन्या उत्थान सेवा न्यास पटना के सचिव - श्री अनिल कुमार गुप्ता, बब्लू जी ने घोषणा किया कि अगली बार पांचवा संस्करण 2025 में आर्थिक रुप से कमजोर बेटियों के विवाह में नगद 51 हजार रूपया प्रतिवर्ष 5 बेटियों से बढ़ाकर 11 बेटियों को सहयोग किया जायेगा, उन्होंने समाज के भामाशाह से आग्रह किया है कि न्यूनतम 5100/ रुपया प्रतिवर्ष सहयोग राशि प्रदान इस महायज्ञ में पुण्य के भागी बने !!*
बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास पटना के चतुर्थ संस्करण एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम की सफलता में
*आयोजन समिति-*
*बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास पटना*
*. संरक्षक - श्री प्रिंस कुमार राजू जी
1. अध्यक्ष - श्री सुनील कुमार गुड्डू जी
2. सचिव - श्री अनिल कुमार गुप्ता, बब्लू जी
3. कोषाध्यक्ष - श्री मुकेश कांत जी
4. संगठन सचिव - श्री अनुप भरतीया जी
5. उपाध्यक्ष - श्री संजय बरनवाल
6. सह सचिव - श्री विवेक हर्ष जी
कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ सदस्य -
डाॅ अजय प्रकाश जी, श्री सुनील नयन चंचल, अमरनाथ छेदी, मोनू कुमार, अरूण कुमार टेलवां, अरुण कुमार शाहगंज, ब्रज किशोर, श्रीमती शीतलकांत, पुष्पा कुमारी, शिवरानी जी, अरूणिमा गुप्ता, नीतू कुमारी, सुधा रानी, रेखा बरनवाल, श्वेता कुमारी एवं अन्य समिति के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहें !!
*व्यवस्थापक एवं सहयोगी समिति -*
*बरनवाल भवन न्यास, पटना*
*श्री भा. बरनवाल वैश्य महासभा, पटना महानगर* के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों के द्वारा सहयोग किया गया |
*कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवीयों एवं अतिथियों ने इस मांगलिक मधुर बेला में अपने स्नेहाशीष से सभी बेटियों को भावी दाम्पत्य जीवन के ज्योतिर्मय होने का आशीर्वाद प्रदान किया !!*
*कार्यक्रम का समापन महाराजा अहिबरन महाराज की जय उदघोष के साथ हुआ !!*
*कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ समाजसेवीयों ने उन्मुक्त कंठ से कार्यक्रम के सफल आयोजन, कुशल प्रबंधन की प्रशंसा की एवं पंचम संस्करण में दुगनी उत्साह से सहयोगी बनने के आश्वासन के साथ अपने अपने घर की ओर प्रस्थान कर गये !!*
0 Response to "बरनकन्या उत्थान सेवा न्यास पटना का चतुर्थ संस्करण एक विवाह ऐसा भी बिटिया का शादी काहे का टेंशन बरनवाल भवन कदम कुंआ पटना में भव्यता के साथ संपन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें