
फुलवारी शरीफ उप डाकघर के नये भवन का उद्घाटन
फुलवारी शरीफ उप डाकघर के नये भवन का उद्घाटन
पटना डाक प्रमंडल के अंतर्गत फुलवारी शरीफ उप डाकघर का नये भवन में शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, विहार सर्किल, पटना थी अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा दिनांक 23.10.2024 (बुधवार) को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार पटना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह डाकघर पूर्व में फुलवारी शरीफ ब्लॉक ऑफिस मेन गेट के सामने काली मंदिर गली में प्रथम तल पर स्थित था। स्थानीय नागरिकों के द्वारा बराबर शिकायत प्राप्त होती थी कि डाकघर के प्रथम तल पर अवस्थित होने एवं संकरी सीहियों होने से महिला एवं वृद्ध ग्राहकों को उपर चढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्राहकों के शिकायत को ध्यान में रखते हुए उक्त गली में हीं एन.आई. मी ऑफिस के निचे नए भवन के ग्राउंड फ्लोर में डाकघर को शिफ्ट किया गया है। इस डाकघर से आस-पास के इलाकों में लाखों की आबादी को डाकघर की सुविधा का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा | जिसमें अनीसाबाद गोलम्बर से एम्म तक के क्षेत्र में बसे कॉलोनियों एवं अन्य मोहल्लों के जन-मानस को इस डाकघर की बैंकिंग एवं डाक की सुविधा प्राप्त कर हो सकेगी। फुलवारी शरीफ डाकघर से डाकघर कि सभी सेवाओं जिनमें डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य डाकघर की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ वहाँ के आम नागरिकों को प्राप्त होगा ।
यह एक कोर बैंकिंग सर्विस (CBS) उप डाकघर है, इस उप डाकघर में डाक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य आधुनिक वितीय सेवाओं का समावेश किया गया है। जिसमें बचत बैंक के सभी स्कीमों के साथ साथ स्पीड पोस्ट पार्सल एवं पंजीकृत पत्रों के बुकिंग एवं भेजने से सम्बंधित कार्य भी किये जायेंगें। जिससे फुलवारी शरीफ एवं आसपास के आम जनता को डाकघर की आधुनिक वितीय एवं डाक सेवाओं हेतु अनीसाबाद उप डाकघर जाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी। यह एक फोर हैण्ड डिलीवरी उप डाकघर है। जिससे लगभग 1.5 लाख की आबादी को बेहतर डाक सुविधा प्रदान करने हेतु डाक विभाग कटिबद्ध है।
फुलवारी शरीफ उप डाकघर के नए भवन में शुभारंभ को लेकर स्थानीय निवासियों में हर्षोल्लास का माहौल था। उद्घाटन के दौरान स्थानीय ग्राहकों विशेष रूप से बरिष्ठ नागरिकों, आम जनता, आसपास के व्यापरिक दुकानों एवं फुलबारी ब्लॉक के कर्मचारियों ने डाक विभाग के प्रति कृतज्ञता जतायी कि विभाग हमारी सुविधाओं का ख्याल रखती है।
माननीय मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, द्वारा बताया गया कि फुलवारी शरीफ घनी आवासीय आवादी बाला क्षेत्र है। यहाँ के आम जनता एवं आस-पास के दुकानदारों के द्वारा डाक विभाग के विभिन्न आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ हीं इस इलाके के बड़े व्यवसायी, छोटे दुकानदार एवं आम नागरिक डाक विभाग कि अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त पार्सल एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से सामानों एवं कन्साइनमेंट को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रेस एवं मिडिया के सदस्यों के माध्यम से आसपास के आम जनता का आह्वाहन किया कि वे फुलवारी शरीफ उप डाकघर से डिजिटल बैंकिंग एवं अन्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।
उद्घाटन समारोह में थी पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), बिहार सर्किल, वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री मनीप कुमार, उप डाक अधीक्षक तनवीर अहमद, सहायक डाक अधीक्षक (केन्द्रीय) श्री किशोर कुमार, सहायक डाक अधीक्षक (दक्षिण-पश्चिम) थी कंहैया प्रसाद सिंह, निरीक्षक डाकघर (उत्तर-पश्चिम) मो० तवरेज आलम, फुलवारी शरीफ उप डाकघर के उप डाकपाल श्री मनोज कुमार एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय संगठन के सचिव, अभिकर्तागण, आम जनता एवं व्यावसायिक दूकानदार इम उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।
0 Response to "फुलवारी शरीफ उप डाकघर के नये भवन का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें