हम कार्यकर्ताओं ने लिया जननायक कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर चलने का संकल्प
हम कार्यकर्ताओं ने लिया जननायक कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर चलने का संकल्प
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर 98वां जयंती समारोह मनाई गई ।
पार्टी के कार्यकारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वां जयंती के अवसर पर कहा कि वह पिछड़ों और गरीबों की आवाज थे वह सादगी के प्रतीक थे । उनके जैसे व्यक्तित्व वाले लोग दुर्लभ ही मिलते हैं ।
प्रफुल्ल चंद्र ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर आज हमारे बीच नहीं है लेकिन हमें उनके जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है । हमारी पार्टी नेतृत्व का मानना है की जननायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चल कर हम गरीब और अति पिछड़ों के विकास के लिए के सपनों को पूरा कर पाएंगे।
पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार की सरकार में एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जिस सादगी का दर्शन दिया, जो आने वाले युग युगांतर तक उदाहरण रहेगा । मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भी अपने जीवन को सादा जीवन के रूप में निर्वहन किया हो। ऐसे महान पुरुष थे जननायक कर्पूरी ठाकुर । कई उदाहरण है कि मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी तंत्र का व्यक्तिगत जीवन में उसका उपयोग नहीं किया । शोषित, पिछड़ों एवं निचले तबकों की भलाई के लिए उन्होंने सपना देखा था । हमारी पार्टी उनके सपनों को साकार करेगी ।
कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश प्रफुल्ल चंद्रा, राजेश्वर मांझी रंजीत चंद्रवंशी, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, मुकेश चंद्रा, अविनाश कुमार, रघुवीर मोची, श्रवण कुमार, रविंद्र शास्त्री, गीता पासवान, सुनीता अशोक, पिंटू रजक, राजीव नयन बलमा बिहारी, श्यामसुंदर शरण, बसंत कुमार गुप्ता , सलोनी कैसर, सुरैया अख्तर, शालिनी श्रीवास्तव, राजन राज आदि हम नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
How much did you win at Bet365 casino - BSJEN
जवाब देंहटाएंYour titanium wire bet365 bonus is 벳 인포 capped at $1,000 and the bet365 cash out amount is €10,000. However, the deposit bonus is only available 실시간 바카라 사이트 for a limited 바카라 time at a casino. The maximum