पटना बाकरगंज आभूषण लूट मामले का हुआ खुला , गिरफ्तार हुए इतने अपराधी
सोमवार, 24 जनवरी 2022
Comment
राजधानी पटना के कदमकुआं के बाकरंगज में एसएस ज्वलेर्स में हुए 14 करोड़ के सोना डकैती कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार और लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना के बाद एक लुटेरा जहानाबाद का साधु उसी समय भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया था।
पुलिस इस आरोपित को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार लुटेरों में सिरपतपुर का आकाश ओझा उर्फ सन्नी कुमार, रामकृष्णानगर का सोनू कुमार, जहानाबाद का राजू केवट उर्फ राज उर्फ रवि तथा नया टोला जहानाबाद का नितेश कुमार शामिल है। ये सभी पेशेवर लुटेरे हैं। आकाश ओझा पर जहानाबाद व पटना में 17, राजू केवट पर 7,जेल गए राजेश राम उर्फ साधु पर 3 तथा सोनू कुमार पर 6 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने डकैती कांड में लूटे गए 35 किलो सोना में से 9 किलो सोने के जेवर तथा 14 लाख नकदी में 4 लाख 32 हजार 9 सौ रुपये बरामद करने के साथ ही ज्वलेर्स से लूटे गए 4 मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 मैगजीन, 13 कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक एक अपाचे व एक पैशन प्रो, 3 अन्य मोटरसाइकिल जिसमें एक बुलेट, 2 पल्सर, दो चारपहिया वाहन जिसमें एक फार्च्युनर सफेद रंग व एक ईयोन कार व घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि लुटेरे दो पिट्ठू बैग व एक झोले में जेवर व नगदी भरकर ले गए थे। भागते समय पकड़े गए लुटेरे साधु के पास से एक पिट्ठू बैग मिला था। एक पिट्ठू बैग लुटेरों के पकड़ने के बाद बरामद हुआ है। बिहार में सोने की यह सबसे बड़ी डकैती मानी गई थी। इसको लेकर पुलिस महकमे की नींद उड़ गई थी।
जहानाबाद के ज्वेलर्स का बेटा नितेश निकला मास्टरमाइंड व लाइनर
एसएसपी के मुताबिक जहानाबाद के राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक रंजीत कुमार का बेटा नीतेश कुमार एसएस ज्वेलर्स डकैती कांड का मास्टरमाइंड व लाइनर निकला। एसएसपी ने बताया कि नीतेश के पिता रंजीत एसएस ज्वेलर्स से ही जेवरात ले जाते थे। उनके साथ नीतेश भी कई बार एसएस ज्वेलर्स से जेवर खरीदकर ले गया था। वह स्मैक पीता था। स्मैक पीने वाले जहानाबाद के राजू केवट उर्फ राज उर्फ रवि के साथ उसकी बैठकी होती थी।
सुनार हो, कोई अच्छा काम दो यार..
एसएसपी के मुताबिक नीतेश से राजू केवट ने कहा था कि सुनार हो, कोई अच्छा काम दो। इसके बाद नीतेश कुमार ने लुटेरों को बताया कि पटना के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स होलसेल के सर्राफा कारोबारी हैं। उसके इशारे पर लुटेरों ने एसएस ज्वेलर्स में डकैती की साजिश रची। इसके लिए नीतेश के साथ लुटेरों ने दो बार रेकी की। पहली रेकी जनवरी के पहले सप्ताह तथा दूसरी रेकी डकैती के चार दिन पूर्व की गई थी।
मोबाइल ऑनकर बोला पानी पिलाओ यार..
एसएसपी ने बताया कि डकैती कांड को बड़ी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। दो लुटेरे होलसेल की दुकान खोलने के लिए जेवरात खरीदने दुकान में घुसे थे, जबकि दो बाहर थे। उनमें डील हुई थी कि अंदर जाने के बाद जब मोबाइल पर बोलेंगे कि पानी पिलाओ यार..तभी बाहर खड़े साथी अंदर आ जाना। जैसे ही मोबाइल पर यह आवाज सुनाई दी, बाहर खड़े दोनों लुटेरे भी दुकान में घुस गए और बैग व झोले में भरकर जेवर और नकदी लेकर भाग निकले।
झारखंड भागने की फिराक में थे लुटेरे
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए साधु के कबूलनामे से ही फरार लुटेरों के बारे में पता चला। यही नहीं, घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर व सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर लुटेरों तक पुलिस पहुंची। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे भागकर इतवार में स्थित किराए के कमरे में छिपे। बाद में वह जहानाबाद भाग गए। घर पर न छिपकर लुटेरे यहां पर भी एक किराए के कमरे में ठहरे हुए थे। छापेमारी की भनक लगने पर लुटेरे सफेद रंग की फार्च्युनर गाड़ी से झारखंड भागने की फिराक में थे, लेकिन तभी पकड़ लिए गए। जांच में पकड़ी गई फार्च्युनर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की पाई गई। गाड़ी पर एक दल का झंडा तथा भारत सरकार का बोर्ड जिस पर अशोक स्तंभ का लोगो भी लगा पाया गया। इस मामले में भी लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
एसएसपी का दावा है कि डकैती कांड में एसएस ज्वलेर्स ने 35 किलो सोना व 14 लाख नकदी लूटे जाने की बात कही है। इसका सत्यापन करने के लिए एसएस ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार को पुलिस नोटिस भेजेगी। पांच साल की खरीद ब्रिकी का रिकार्ड, बिल, जीएसटी आदि का ब्यौरा मांग कर उसे सत्यापित किया जाएगा।
0 Response to "पटना बाकरगंज आभूषण लूट मामले का हुआ खुला , गिरफ्तार हुए इतने अपराधी"
एक टिप्पणी भेजें