आज राजद पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में जन नायक कपूरी ठाकुर की स्वामी जयंती पर संगोष्ठी की
आज राजद पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में जन नायक कपूरी ठाकुर की स्वामी जयंती पर संगोष्ठी की गई जिसकी अध्यक्षता मो जावेद एवम संचालन पूर्व निगम पार्षद सह राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी ने की! इस अवसर पर प्रदेश युवा राजद के श्री अजीत सिंह कुशवाहा कम्युनिस्ट पार्टी के श्री देव रतन प्रसाद मोहम्मद साबिर अली एजाजुद्दीन सानू भूषण माली मोहम्मद शाहिद मोहम्मद पिंकू देवेंद्र राय आदि ने अपने-अपने विचार रखे
पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि जन नायक कपूरी ठाकुर गरीब शोषित अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा अति पिछड़ा एवं स्वर्ण गरीब जातियों के हितैषी थे हमेशा सादगी जीवन उन्होंने बिताया वह समाजवादी विचारधारा के थे उनकी मृत्यु राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के गोद में अंतिम सांसे ली मोहम्मद जावेद ने कहा हम सभी को उनके विचारों को सिद्धांतों को एवं उनके मार्गदर्शन को अपने संकल्प के रूप में लेकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें ताकि हर गरीबों को भला हो सके! आगे सभी राजद के साथियों ने राजद के मजबूत साथी युवा राजद के प्रदेश महासचिव स्वर्गीय रणधीर यादव की आकस्मिक मृत्यु पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और लोगों ने अपने अपने विचार रखें एव ईश्वर से कामना की ईश्वर इनके चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति दे
0 Response to "आज राजद पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में जन नायक कपूरी ठाकुर की स्वामी जयंती पर संगोष्ठी की"
एक टिप्पणी भेजें