हेबा अहमद दिल्ली की बनी खाना बनाने में विजेता
सोमवार, 24 जनवरी 2022
Comment
हेबा अहमद दिल्ली की बनी खाना बनाने में विजेता , यह हिंदुस्तान टाइम्ज़ द्वारा आयोजित हुआ एक कार्यक्रम था जिसमें देशभर के लोगों ने हिस्सा लिया ! अलग अलग प्रकार की व्यंजन बने और अलग अलग लोगों ने इसमें रुचि दिखाई ! जुरी मेम्बर के रूप में भारत के मशहूर शेफ़ सुविर सरन थे और शेफ़ सुविर सरन ने हेबा के खाने को सबसे अच्छा बताया और उन्हें भारत का विजेता घोषित किया गया !
जब हेबा से बात चित हुईं तो उन्होंने बताया की मुझे खाना बनाने का बहुत शोक है और मे पढ़ाई के एलावा तरह तरह के व्यंजन बनाती हूँ ! मुझे बहुत ख़ुशी हुई की मेरे व्यंजन को सर्वश्रेष्ठ चुना गया पूरे भारत वर्ष में मे सुविर सर को शुक्रिया देना चाहती हूँ ! यह शोक में उत्साह मेरे पिता जी ने दिलाया और जहाँ तक हो सका मेरी मदद की और मेरा होसला हमेशा बुलंद किया !
मे अपने पूरे लगन से इसी कोशिश में हूँ की और भी मेहनत की जाए और तरह तरह का व्यंजन बना सकूँ और भारत भर के सारे प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकूँ !
0 Response to "हेबा अहमद दिल्ली की बनी खाना बनाने में विजेता"
एक टिप्पणी भेजें