BIHAR CORONA UPDATE: कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी , पिछले 24 घंटे में मिली बिहार में 2768 कोरोना संक्रमित , पटना मे मिले इतने
पिछले 24 घंटे में बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। आज बिहार में 2768 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वही पटना में 424 नए केसेज मिले हैं।
पिछले दिनों की तुलना आज यानी रविवार को भी कोरोना केसेज कम मिले है। कल शनिवार को जहां बिहार में कुल 3003 मामले सामने आए थे वही आज 2768 मामले मिले हैं। कल की तुलना आज बिहार में 235 केसेज कम आए हैं।
वही पटना में शनिवार को 544 मामले थे जो आज घटकर 424 हो गये हैं। कल की तुलना 120 केसेज आज पटना में कम मिले है। वही बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज भी घटकर आज 17848 हो गयी है। जबकि शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 19578 थी।बता दें कि 22 जनवरी को बिहार में 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बिहार में एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
0 Response to "BIHAR CORONA UPDATE: कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी , पिछले 24 घंटे में मिली बिहार में 2768 कोरोना संक्रमित , पटना मे मिले इतने"
एक टिप्पणी भेजें