-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

मेहंदी ओ मेहंदी तु इतना बता दें तुने कोन सा काम किया है। मेलो दादी को साथिरा आपा झुंझुनू चाल रे। ...

मेहंदी ओ मेहंदी तु इतना बता दें तुने कोन सा काम किया है। मेलो दादी को साथिरा आपा झुंझुनू चाल रे। ...

 मेहंदी ओ मेहंदी तु इतना बता दें तुने कोन सा काम किया है। मेलो दादी को साथिरा आपा झुंझुनू चाल रे। लाया थारी चुनड़ी करियो मां स्विकार जय दादी की जय दादी की जयकारे से गूंज उठा सम्पूर्ण पटना सिटी क्षेत्र मौका था श्री राणी सती दादी जी पटना न्यास ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय भादो वदी अमावस्या के प्रथम दिन का श्री राणी सती दादी जी का भव्य आलोकिक श्रंगार छप्पन भोग मेहंदी गजरा उत्सव नृत्य प्रतियोगिता का आचार्य लखन लाल शर्मा और हरी ओम शास्त्री की देखरेख में पूजा की गई भजनों का शुभारंभ दादी भक्त राजेश देवड़ा और कोमल देवड़ा के जुगलबंदी से शुरू हुआ इसके पश्चात वाराणसी से आई सुगंधा वर्मा ने अपने सुमधुर भजनों की रस गंगा में भक्तों को डुबकियां लगाने को मजबूर कर दिया भक्त झूम झूम कर नृत्य कर दादी जी को रिझा रहे थे आयोजन स्थल मिरचाई गली रंग बिरंगे बल्बो झार फानुस से सजाया गया है ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भरतिया ने बताया कि मुख्य समारोह कल प्रातः मंगला आरती के साथ प्रारंभ होगा इस अवसर पर 1100 सुहागिन महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया जाएगा मंगल पाठ को स्वर देगी वाराणसी की पायल अग्रवाल इस अवसर पर दादी जी का अलौकिक भव्य श्रृंगार छप्पन भोग महाभोग प्रसाद दादी जी का खजाना के साथ 13 सतीयो पर चुनरी चढ़ाई जाएगी आज की इस भजन संध्या को सफल बनाने में नारायणी महिला मंडल की उर्मिला शाह तारा झुनझुनवाला मंगल सखी से राधिका चौधरी सुनैना झुनझुनवाला मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी से विनीता डोकानिया मीणा पोद्दार श्वेता कानोडिया संयोजक सुशील पोद्दार राजेश चौधरी सुनील बंका पुरुषोत्तम पोद्दार ईश्वर लाल अग्रवाल मनोज झुनझुनवाला राजेश कमलिया अमित झुनझुनवाला संजीव देवड़ा उज्जवल बजाज सक्रिय थे

0 Response to "मेहंदी ओ मेहंदी तु इतना बता दें तुने कोन सा काम किया है। मेलो दादी को साथिरा आपा झुंझुनू चाल रे। ..."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article