बिहार शरीफ के सलेमपुर में बैतुलमाल महिला सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में फेयरवेल का हुआ आयोजन
रविवार, 24 अगस्त 2025
Comment
दिनांक 24/08/2025 को बैतुलमाल सलेमपुर की जानिब से उर्दू लाइब्रेरी सलेमपुर में बैतुलमाल महिला सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में एक Fairwell program आयोजित किया गया जिसमें 67 लङकियों को Certificate और ईनाम देकर नवाजा गया।
प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज साहब के द्वारा तिलावत ए कलामपाक से हुई। उसके बाद इमाम मस्जिद और जनाब इसरार अहमद ने मुआशरे में फैली गंदगी और आर एस एस के एजेंडे पर तफसील से रोशनी डाली। उसके बाद बैतुलमाल सलेमपुर को अपने इल्म की महारत से सींचने वाले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर जनाब मसऊद आलम ने बैतुलमाल सलेमपुर के बारे में तफ़सील से रोशनी डाली। प्रोग्राम की सदारत फैज अहमद ने की।
इस मौके पर प्रोग्राम में शिरकत करने वालों में, कारी शाहिद साहब, कारी अलीम( मदरसा दारूल उलूम करीमिया ), जनाब सज्जाद साहब, अकील मिस्त्री, हकीम इबरार, मो0 दानिश, मो0आसिफ, इंजीनियर असदउज्जमा, सेफ्टी इंजीनियर जफर आलम, गुलफाम अहमद, साहेब आलम, फैजी, शबबीर और मोजककिर आदि खास थे।
0 Response to "बिहार शरीफ के सलेमपुर में बैतुलमाल महिला सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में फेयरवेल का हुआ आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें