
पंचायती राज और ग्राम कचहरी के प्रति सरकार सकारात्मक
पटना - बिहार सरकार द्वारा द्वारा पंचायती राज और ग्राम कचहरी व्यवस्था के प्रति सकारात्मक रूख अपनाने और मुख्यमंत्री द्वारा कुछ बड़े निर्णय लिए जाने के बाद प्रतिनिधियों की बड़ी बैठक पटना स्थित दारोगा प्रसाद राय ट्रष्ट भवन सभागार में हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के संयोजक और बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद बिहार की सरकार प्रतिनिधियों के प्रति सकारात्मक रूख दिखाई है सरकार के हाल के कुछ निर्णय से प्रतिनिधि आशान्वित हुए हैं ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्णय तो लेते हैं लेकिन कुछ अधिकारी उनके निर्णयों की अवहेलना करते हुए अपनी मनमर्जी चलाने का कार्य कर रहें हैं ।उन्होंने कहा की ग्रामीण विकास विभाग और सांखिकी विभाग इसका उदाहरण है ।उन्होंने कहा की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी की व्यवस्था को जब तक सवतंत्र और सबल नहीं बनाया जाएगा तबतक हमलोग संघर्ष करते रहेंगे । बैठक की अध्यक्षता कर रहे पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने अपने संबोधन में कहा की प्रतिनिधियों की भूमिका गाँवों के न्याय के साथ विकास में महत्वपूर्ण है । सरकार के कुछ निर्णयों से प्रतिनिधियों की उम्मीदें बढ़ी हैं लेकिन ग्राम कचहरी नामक व्यवस्था को जब तक सर्वसुविधा संपन्न नहीं बनाया जाएगा तबतक संघर्ष चलता रहेगा । उन्होंने अपने संबोधन में पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों को मजबूती से संगठित रहने का भी किया अपील ।
बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव —
(1) राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सत्ता और प्रतिपक्ष दल पंचायत प्रतिनिधियों को दस प्रतिशत उम्मीदवार बनाना सुनिश्चित करें ।
(2) स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में पंच सरपंचों को मतदाता बनाना सुनिश्चित करें ।
(2) पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन और पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें सरकार ।
(3) मनरेगा में भुगतान का अधिकार पूर्व की भाँति ग्राम पंचायतों को सरकार सौपें ।
(3) ग्राम कचहरियों में प्रहरी की नियुक्ति सुनिश्चित करे सरकार ।
(4j पंचायत एवं ग्राम कचहरी कर्मियों को सर्व सुबिधा संपन्न करने के साथ उनके सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लें सरकार ।
(5) सभी लंबित मांगों के समर्थन में अगस्त के प्रथम सप्ताह में बापू सभागार पटना में प्रतिनिधियों का होगा महाजुटान ।
(6) प्रतिनिधियों के लिए सरकार पंचायती राज आयोग का गठन करे ।
बैठक में ये रहे मौजूद —
पंच सरपंच संघ के संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर मुखिया महासंघ के वरीय उपाध्यक्ष मो अहसान मनोज कुमार रंजन वर्मा राजेश चौधरी शेर सिंह सरपंच देवेंद्र चौधरी गांधी जी सुरेंद्र प्रसाद डब्लू यादव हरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे ।
0 Response to "पंचायती राज और ग्राम कचहरी के प्रति सरकार सकारात्मक "
एक टिप्पणी भेजें