
इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने पॉली क्लीनिक डॉक्टर्स को सम्मानित किया तथा हरियाली के लिए वृक्षारोपण कर लिया शपथ
बुधवार, 2 जुलाई 2025
Comment
आज 2 जुलाई के दिन पटना सिटी इनर वृहिल क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रीता रस्तोगी एवं उनकी सहयोगीसुप्रिया जायसवाल लता कपूर।खुशबू खुस्मित शगुन रोहतगी। रुचिता नावाडिया तराना रसतोगी के सहयोग से पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में किया गया साथ ही डॉक्टर डे। के उपलक्ष्य में डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा डॉ॰ सृष्टि सिन्हा एवं डॉ सुरभि वाजपेयी तथा यूनानी पद्धति के डॉक्टरों का मोमेंटू देकर एवं दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के अध्यक्ष गोविंद कनोडिया एवं पाटलिपुत्र परिषद के सचिव संजीव यादव का सहयोग एवं पूरी टीम का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा.
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना सिटी ने पॉली क्लीनिक डॉक्टर्स को सम्मानित किया तथा हरियाली के लिए वृक्षारोपण कर लिया शपथ"
एक टिप्पणी भेजें