-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में अकाल अकादमी बरू साहिब की ओर से गुरूमत फुलवारी एक दिवसीय गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया

तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में अकाल अकादमी बरू साहिब की ओर से गुरूमत फुलवारी एक दिवसीय गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया


 तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में अकाल अकादमी बरू साहिब की ओर से गुरूमत फुलवारी एक दिवसीय गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें अकाल अकादमी की शिक्षिका हितपाल कौर जी , मनिंदर कौर जी , जसप्रीत कौर जी एवं गोबिन्द नगर , चितकोहरा , श्री गुरू तेग बहादुर विधालय की शिक्षिका अवनिंदर कौर जी एवं फ़्रेज़र रोड गुरुद्वारा साहिब से अविनाश कौर जी के द्वारा बच्चों को कई प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया 

इसमें गुरूवाणी का ज्ञान,सिखी मर्यादा, बड़ों का आदर सम्मान करने के तौर तरीक़े, सिख गुरू साहिबानों के नाम , पंज प्यारों के नाम , सिख इतिहास की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया । शिक्षिकाओं से हर साल ऐसे गुरूमुखी शिक्षा कैम्प आयोजित करने का निवेदन किया 

आयोजित कैम्प में बच्चों के बीच शामिल हो मुझे अपना बचपन याद आ गया , ऐसे होनहार बच्चों को सम्मानित करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है

0 Response to "तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में अकाल अकादमी बरू साहिब की ओर से गुरूमत फुलवारी एक दिवसीय गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article