
IGIMS पटना और GTCH पटना के बीच हुआ MoU हस्ताक्षर, अनुसंधान और छात्रों के प्रशिक्षण को मिलेगा नया आयाम
IGIMS पटना और GTCH पटना के बीच हुआ MoU हस्ताक्षर, अनुसंधान और छात्रों के प्रशिक्षण को मिलेगा नया आयाम
पटना, 4 जुलाई 2025 — इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना और राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल पटना के बीच एक महत्वपूर्ण सहमतिपत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना तथा यूनानी चिकित्सा के छात्रों को अत्याधुनिक अनुसंधान संसाधनों तक पहुँच प्रदान करना है। इस MoU के तहत GTCH पटना के छात्रों को अब IGIMS की आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं एनिमल रिसर्च फैसिलिटी का लाभ मिलेगा, जिससे वे वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप पशु-आधारित अनुसंधान कर सकेंगे। यह सहयोग न केवल यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान की गुणवत्ता को ऊँचाई प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान में भी अभूतपूर्व वृद्धि करेगा।
GTCH पटना के प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा, "यह समझौता हमारे छात्रों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। अब वे IGIMS जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्था में जाकर वैज्ञानिक अनुसंधान की बारीकियों को करीब से समझ सकेंगे।" वहीं IGIMS के निदेशक ने इसे एक इंटर-डिसिप्लिनरी प्रयास बताते हुए कहा कि, "ऐसे सहयोग से यूनानी और आधुनिक चिकित्सा के बीच समन्वय विकसित होगा, जो स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।" यह पहल सरकार की इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। MoU के तहत संयुक्त रूप से रिसर्च प्रोजेक्ट, वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी आयोजित किए जाएंगे।
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा पटना की ओर से संस्था के निदेशक श्री प्रो. (डॉ.)बिन्दे कुमार एवं तिब्बी कॉलेज पटना की ओर से प्राचार्य श्री प्रो. (डा.) मो. महफूजूर रहमान ने हस्ताक्षर किए। इस MoU में IGIMS की ओर से श्री डॉ. विभूति प्रसाद सिंहा, DDA, एवं श्री डॉ ओम कुमार डीन Academic गवाह बने जबकि तिब्बी कॉलेज की ओर से डॉ मो शाफअत करीम सहायक प्रोफेसर एवं डा जमाल अख्तर एसोसिएट प्रोफेसर ने witness में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर IGIMS के फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा ललित मोहन, प्रभात रंजन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रकाश रंजन लेखा अधिकारी भी उपस्थित थे। राजकीय तिब्बी कॉलेज की ओर से डा मोहम्मद अनस, विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी विभाग उपस्थित थे।
0 Response to "IGIMS पटना और GTCH पटना के बीच हुआ MoU हस्ताक्षर, अनुसंधान और छात्रों के प्रशिक्षण को मिलेगा नया आयाम"
एक टिप्पणी भेजें