-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

महाराजा मिट शॉप का हुआ भव्य शुभारंभ

महाराजा मिट शॉप का हुआ भव्य शुभारंभ


 पटना के शगुना मोड़ के पास हुआ महाराजा मिट शॉप का भव्य शुभारंभ,ये महाराजा मिट शॉप का दूसरा आउटलेट है। महाराजा मिट शॉप जो कि अपने बेस्ट क्वालिटी और हाइजीन के लिए जाना जाता है। वही आज उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे शॉप के ऑनर अब्दुल वहाब खान,महराजा खान, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तानी आवाम युवा मोर्चा कमाल परवेज़,कौशल कुमार बब्लू ,विशाल कुमार ,अताउल रहमान, चुनूं जी, कुमार शुभम प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ( हम) ,उपेन्द्र कुमार सिन्हा ,कुणाल कपाड़िया, रविन्द्र बाबा, पन्ना लल, मनीष कुमार एजाज अहमद राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष हिन्दुस्तानी आवाम युवा मोर्चा , मनोज यादव उपाध्यक्ष पटना महानगर ,अमन कुमार , बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव (हम )महताब राय, कश्मीरी सिन्हा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा (हम )अमरेश कुमार लाल ,राज कुमार ,राजू कुमार, प्रमोद कुमार ,कुणाल किशोर ,विश्कर्मा जी ,संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे। वही ये शॉप पटना के सगुना मोर पिलर नं 158 नियर प्रमोद लड्डू के पास है। शॉप के मालिक ने बताया कि हमारा दावा है हमारे जैसा शॉप पूरे पटना में और कही नहीं होगा हमारे यहां उत्तम क्वालिटी का मटन और चिकन मिलता है।


0 Response to "महाराजा मिट शॉप का हुआ भव्य शुभारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article