-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

हनी मिशन की तरफ बिहार के बढ़ते कदम

हनी मिशन की तरफ बिहार के बढ़ते कदम


*हनी मिशन की तरफ बिहार के बढ़ते कदम*

*केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने बिहार के मधुमक्खी पालकों को दी बड़ी सौगात*

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा बिहार*

*हनी मिशन के तहत बिहार में 5 जिलों के 210 लाभुकों को मधुमक्खी पालन के लिए दिया गया किट*

बिहार में हनी मिशन को गति देने की दिशा में कार्य करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने बिहार के 5 जिलों के मधुमक्खी पालकों को किट प्रदान किया है। खादी और ग्रामोद्योग विकास योजनांतर्गत बिहार के 5 जिलों के कुल 210 मधुमक्खी पालकों को 2100 मधुमक्खी बॉक्स, मधुमक्खी परिवार और टूल किट मुहैया कराया गया। केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी गया स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल मोड में आयोजित टूल किट वितरण कार्यक्रम से जुड़े और लाभुकों के बीच इसे वितरित किया। 

हनी मिशन के तहत सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 110 लाभुकों को टूल किट दिया गया जबकि बांका में 30, बेगूसराय और खगड़िया जिले 25–25 और औरंगाबाद में कुल 20 लाभुकों को टूल किट दिया गया। इस मौके पर के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम माझी जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित किये जा रहे योजनाओ के जरिए नए रोजगार का सृजन किया जा रहा है। श्री मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महात्वाकांक्षी योजनाओं के अत्तर्गत प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत वितरित किये जा रहे विभिन्न टूल किटों के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां खादी और गामोद्योग आयोग के माध्यम से स्वय के रोजगार स्थापित कर बेरोजगारी दूर कर रहे हैं। बिहार में हनी मिशन कैसे   क्रांति की शक्ल ले इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार निरंतर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर वर्चुअल मोड में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पूर्वी क्षेत्र) और खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना के निदेशक डॉ० एम. एच. मेवाती भी केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी के साथ उपस्थित थे।

0 Response to "हनी मिशन की तरफ बिहार के बढ़ते कदम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article