
के टी एम पटना वेस्ट का शोरूम का उदघाटन आरके पुरम सगुना मोर में हुआ
के टी एम पटना वेस्ट का शोरूम का उदघाटन आरके पुरम सगुना मोर में हुआ
दानापुर, पटना
मगध ऑटो एजेंसी द्वारा केटीएम स्पोर्ट्स बाइक का सगुना खगोल रोड के आर के पुरम में पटना वेस्ट का शुभारंभ हुआ सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा अपने संबोधन में बताया कि इस समय नेक्स्ट जेनरेशन की मांग स्पोर्ट्स सेगमेंट में युवाओं को काफी आकर्षित करती हैं साथ ही युवाओं को भी नसीहत देते हुए बताया कि बाइक को आराम से और अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहन कर चलाए या राइड करे
उक्त अवसर पर रीजनल मैनेजर विनय बोहरा, एरिया मैनेजर रागीव जहूर ने भी अपनी बातें रखते हुए के टी एम बाइक के फीचर्स को बताया।
बजाज ओटो क्रेडिट के रीजनल मैनेजर आदित्य कुमार ने आसान और सबसे सस्ता फाइनेंस स्कीम की जानकारी दिए।
मगध ऑटो एजेंसी के डायरेक्टर संजय कुमार एवं घुंघरू भार्गव ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया, जिस अवसर पर कई गण्यमान्य की उपस्थिति जैसे पूर्व विधायक जमुई अजय प्रताप, पूर्व जज राजेंद्र प्रसाद सिंह, टी पी सिंह,अजय कुमार, महाप्रबंधक शौनक , धनंजय कुमार की उपस्थिति रही ।
0 Response to "के टी एम पटना वेस्ट का शोरूम का उदघाटन आरके पुरम सगुना मोर में हुआ"
एक टिप्पणी भेजें