-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बरनवाल भवन न्यास, पटना में बरनकन्या उत्थान न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन "माँ ब्लड बैंक" दरियापुर, पटना के सहयोग से आयोजित किया गया

बरनवाल भवन न्यास, पटना में बरनकन्या उत्थान न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन "माँ ब्लड बैंक" दरियापुर, पटना के सहयोग से आयोजित किया गया


 रविवार को बरनवाल भवन न्यास, पटना में बरनकन्या उत्थान न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन "माँ ब्लड बैंक" दरियापुर, पटना के सहयोग से आयोजित किया गया। संस्था के स्थापना दिवस पर सैकड़ों सदस्यों को सम्मानित किया गया। बरनकन्या उत्थान न्यास, पटना मात्र एक वर्ष में 19 लड़कियों को 51,000/- (इक्यावन हजार) रूपये नगद और विवाह सामग्री की मदद दी। इस क्रम में हमारे अध्यक्ष श्री सुनील कुमार (गुड्डु जी) द्वारा एक कन्या का कन्यादान भी किया गया। समिति के महासचिव श्री अनिल कुमार गुप्ता (बबलूजी) और अध्यक्ष महोदय के प्रयास से समिति में स्वेच्छा से 120 सदस्य बनाये गए। आज रक्तदान शिविर में श्री ओंकारनाथ बरनवाल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री पंकज बरनवाल, डॉ० मनीष कुमार बरनवाल बिग अपोलो हॉस्पीटल, पटना, डॉ० अजय प्रकाश, पूर्व सदस्य, आयुष मंत्रालय, बरनवाल भवन के अध्यक्ष श्री अमरनाथ (छेदी जी), सचिव, श्री अशोक कुमार बरनवाल के साथ संस्था के निम्न पदाधिकारी, कार्यकारिणी का सहयोग रहा। बरनकन्या उत्थान के कोषाध्यक्ष श्री मुकेशकान्त, संगठन मंत्री, अनूप भरतिया, सहसचिव, विवेक हर्ष के साथ-साथ संजय कुमार बरनवाल, संजय कुमार 'भोली', अजय गोयल, अरूण जी, उमानाथ (पलटू जी), ब्रजकिशोर, (बबलू), जय शंकर बरनवाल, अरूण जी, शंभूनाथ केशरी, महिला समिति से शीतलकान्त, प्रेरणा, सुधा रानी, पुष्पा बरनवाल, ज्योति बरनवाल, अरूणिमा गुप्ता, मधु गुप्ता की भी सहभागिता रही आज रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान प्राप्त कर रक्त माँ ब्लड बैंक को दी गई। धन्यवाद ज्ञापन - अनूप हटिया द्वारा किया गया

0 Response to "बरनवाल भवन न्यास, पटना में बरनकन्या उत्थान न्यास के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन "माँ ब्लड बैंक" दरियापुर, पटना के सहयोग से आयोजित किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article