-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

उर्दू म० वि० सकरी गली के 90% उपस्थित वाले 40 बच्चे हुए पुरस्कृत

उर्दू म० वि० सकरी गली के 90% उपस्थित वाले 40 बच्चे हुए पुरस्कृत


 *उर्दू म० वि० सकरी गली के 90% उपस्थित वाले 40 बच्चे हुए पुरस्कृत।* 

 *उर्दू म० वि० सकरी गली में धूमधाम से मनाया गया बैगलेस सुरक्षित शनिवार।* 

 *मेरी माटी मेरा देश के तहत बच्चों ने मिट्टी से बनाए शानदार कलाकृतियां* 

 *मेरी माटी मेरा देश विषय पर बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी।* 

 *किलकारी बाल केंद्र में प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।* 

रा० उर्दू म० वि० सकरी गली गुलजरबाग में वर्ग 8 के श्रेष्ठ उपस्थिति वाले 40 बच्चों को मो० मोअज्ज़़म आरिफ वर्ग शिक्षक मो० मोकर्रम आसिफ एवं नीलोफर अफरोज़ विद्यालय जांच पदाधिकारी डी०पी०ओ० कार्यालय पटना श्रीमती रफ्फत आर फिरोजप्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुप्रिया सानिया शमशेर शिक्षक सबरीन खातून सचिन विद्यालय शिक्षा समिति समिति के हाथों मेडल पहनकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जांच पदाधिकारी नीलोफर अफरोज़ ने बताया कि बच्चों को विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़ने प्रतिदिन विद्यालय आने हेतु श्री आरिफ द्वारा बच्चों को नियमित रूप से अपने संसाधन से पुरस्कृत कर प्रेरित किया जना सराहनीय कार्य है। जांच पदाधिकारी मो० मोकर्रम आसिफ ने बताया कि श्री आरिफ द्वारा प्रति माह इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यालय में बच्चों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत बच्चों को मेरी माटी मेरा देश विषय अंतर्गत प्रभात फेरी निकल। विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रभात फेरी में अमर रहे यह संदेश मेरी माटी मेरा देश स्वर्ग से सुंदर सपनों का देश मेरी माटी मेरा देश गुंजे जग में यह संदेश मेरी माटी मेरा देश धर्म शांति का संदेश मेरी माटी मेरा देश धर्म अनेक दिल है एक मेरा माटी मेरा देश आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी की बहुत सारी कलाकृतियां बनाई। किलकारी बल केंद्र के द्वारा मिट्टी से बनाए गए कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद का आयोजन भी किया गया। श्री आरिफ बताते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं प्रोफेसर यशपाल के अनुसार बोझ रहित शिक्षा अर्थात बगलेस डे बच्चों को आसपास की दुनिया से जोड़ने नया अनुभव रुचि को महत्व चाहत का विस्तार जिज्ञासा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय से शबाना परवीन ममता कुमारी शींरीं अंजुम अनुप्रिया कौसर जहां किलकारी बल केंद्र से सुधीर कुमार मधुसूदन बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से फातिमा शहनाज़ शाजिया आदि उपस्थित रहीं।

0 Response to "उर्दू म० वि० सकरी गली के 90% उपस्थित वाले 40 बच्चे हुए पुरस्कृत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article