
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पटना साहिब मंडल के अंतर्गत लोहिया नगर प्रधान द्वारा डाक अधीक्षक श्री रंधीर कुमार , सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार मधुकर (बाढ़ अनुमंडल), सहायक डाक अधीक्षक श्री नवीन कुमार (पटना सिटी अनुमंडल) , सहायक डाक अधीक्षक राजीव कुमार, डाक निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार (लोहिया नगर अनुमंडल) के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा डी.वाई.पाटिल हाई स्कूल, न्यू जगनपुरा से लेकर लोहिया नगर प्रधान डाकघर निकली गई
आज दिनांक 30.09.2023 (शनिवार) को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पटना साहिब मंडल के अंतर्गत लोहिया नगर प्रधान द्वारा डाक अधीक्षक श्री रंधीर कुमार , सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार मधुकर (बाढ़ अनुमंडल), सहायक डाक अधीक्षक श्री नवीन कुमार (पटना सिटी अनुमंडल) , सहायक डाक अधीक्षक राजीव कुमार, डाक निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार (लोहिया नगर अनुमंडल) के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा डी.वाई.पाटिल हाई स्कूल, न्यू जगनपुरा से लेकर लोहिया नगर प्रधान डाकघर निकली गई I इस अवसर पर लोहिया नगर प्रधान डाकघर के डाकपाल श्री बिपिन प्रसाद, जन संपर्क निरीक्षक श्री नीरज कुमार, उप डाकपाल श्री मनोज कुमार व लोहिया नगर के सभी डाककर्मी मौजूद थे I मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है I जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया I इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' की शुरूआत हो रही है I
मेरी माटी मेरा देश अभियान में खास:-
इस अभियान के दौरान देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया जाएगा. यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी. इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी., वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा I मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैंI
जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं I ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है I
पटना साहिब मंडल के अंतर्गत आनेवाले सभी अधिकारी व समस्त कर्मचारी इस महान पर्व के अवसर पर बढ़चढ़ कर भाग ले एवं अपने इस मंडल के साथ साथ देश के 'अमृत कलश यात्रा' यात्रा को सफल बनावें I हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हर घर तिरंगा जैसे देश भक्ति एवम् राष्ट्र निर्माण के कार्य में आप सभी अपना सर्वोच्च योगदान देंगे एवम् पटना साहिब डाक मंडल परिवार के सम्मान में वृद्धि करेंगे ।
0 Response to "मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पटना साहिब मंडल के अंतर्गत लोहिया नगर प्रधान द्वारा डाक अधीक्षक श्री रंधीर कुमार , सहायक डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार मधुकर (बाढ़ अनुमंडल), सहायक डाक अधीक्षक श्री नवीन कुमार (पटना सिटी अनुमंडल) , सहायक डाक अधीक्षक राजीव कुमार, डाक निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार (लोहिया नगर अनुमंडल) के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा डी.वाई.पाटिल हाई स्कूल, न्यू जगनपुरा से लेकर लोहिया नगर प्रधान डाकघर निकली गई "
एक टिप्पणी भेजें