
चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिये गए बयान की आलोचना की
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिये गए बयान की आलोचना की है। श्री चिराग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इस तरह की बातें करना जो देश की अखंडता और एकता पर सवालिया निशान लगाये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के अंदरुनी मामलों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर भारत की गलत छवि प्रस्तुत करना कहीं से भी उचित नहीं है।
श्री चिराग ने कहा कि जब हम किसी अंतर्राष्टीय प्लेटफार्म पर होते हैं तो वहां भारतीय एकता और अखंडता को दिखाने की जरूरत है। अगर कोई मतभेद है या विवाद है तो अपने देश में रहकर उन्हें सुलझाने में हम पूरी तरह सक्षम हैं।
श्री चिराग ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से नहीं एक लंबी परंपरा रही है नेहरु जी भी कश्मीर के मसले को लेकर यूएन गए थे, उस बात को लेकर भी एक बहुत बड़ा विवाद खड़ा हुआ था और आज भी अगर अंदरुनी विवाद या मसलों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर रखा जाता है तो यह गलत है। भारत की छवि को धूमिल करता है।
श्री चिराग ने कहा कि कुछ दिन पहले भारतीय संसद की नई इमारत को लेकर जिस तरह से विवाद खड़ा हुआ था, वे कहीं से भी जायज़ नहीं था। जहां एक तरफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संसद के उद्घाटन की ऐतिहासिक तस्वीरें जा रही हैं, वहीं इस तरह के बयान और कृत्य से कहीं ना कहीं देश की एकजुटता खंडित दीख रही है। आप विपक्ष में हैं तो सत्ता पक्ष से सवाल करना और उसकी नीतियों का विरोध जायज़ है, यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है लेकिन यह सब कुछ भारत में रह कर किया जाए तो ठीक है। हम सभी भारतीय हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को बनाए रखना हमे मजबूती प्रदान करता है। इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए चाहे वह पक्ष हो विपक्ष।
0 Response to "चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिये गए बयान की आलोचना की"
एक टिप्पणी भेजें