
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 'मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में प्रेस मीट का आयोजन
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 'मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में प्रेस मीट का आयोजन
आज दिनांक 01.06.2023 (शुक्रवार) को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पटना छेत्राधिन समस्त शाखा का मेगा ऋण सह बहुद्देशिय ऋण वितरण समारोह का आयोजन स्थानिए होटल 'रेड वेलवेट' किदवईपुरी, पटना में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक, श्री वी. लक्ष्मण राव ने की। उक्त समारोह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पटना अंचल प्रमुख श्री डी. पी. खुराना एवं क्षेत्रीय प्रमुख पटना श्री राजीव रंजन सिन्हा ने उपस्थिति ऋण लाभार्थीयों का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया कि इस मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में रुपये 105 करोड़ कि ऋण बैंक कि विभिन्न ऋण योजनाओं में वितरित की गयी। इन योजनाओं में गृह ऋण वाहन ऋण सेंट मोर्गेज, सेंट जी.एस.टी. एवं कृषि ऋण के साथ साथ स्टार्टअप में एवं एम.एस.एम.इ. के तहत ऋण प्रदान किये गए।
श्री राजीव रंजन सिन्हा क्षेत्रिय प्रमुख, पटना ने बताया कि आज के प्रोग्राम में सेन्ट्रल बैंक द्वारा 218 विभिन्न ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी। सेन्ट्रल बैंक 1911 से सदैव भारत कि अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दिया है, एवं अपनी ग्राहक सेवा ग्राहक सन्तुष्टि के तहत कार्यो को अंजाम देता रहा है। हमारे बैंक के पास सभी प्रकार के ज़रूरत मंदों के लिए ऋण कि उपलब्धता है। हमारे ग्रामीण शाखाओं द्वारा कृषि ऋण का वितरण कृषकों के अवयश्क्तानुसार प्रदान किये जा रहे है। साथ ही साथ भारत सरकार कि समस्त जनकल्याणकारी योजनओं का संचालन में भी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रही है।
0 Response to "सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 'मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में प्रेस मीट का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें