-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का ग्रेड फाइनल मुकाबला आज

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का ग्रेड फाइनल मुकाबला आज

खिताब को आपस में भिड़ेंगे बीएसपीएचसीएल व स्ट्रेट ड्राइव 

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का ग्रेड फाइनल मुकाबला आज

दूसरे सेमीफाइनल में स्ट्रेट ड्राइव ने बासा को 96 रन से हराया

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का ग्रेड फाइनल मुकाबला स्ट्रेट ड्राइव व बीएसपीएचसीएल के बीच खेला जाएगा. एक ओर जहां बीएसपीएचसीएल ने आईसीआईसीआई को हराकर पहले ही खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करा ली . वहीं दूसरे मुकाबले में स्ट्रेट ड्राइव ने बासा को 96 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. विजेता टीम के रिषभ राकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्रेट ड्राइव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाए. रिषभ राकेश ने सर्वाधिक 54 रन 28 गेंदों में बनाए. जवाब में बासा के बल्लेबाज स्ट्रेट ड्राइव के गेंदबाजों का सामने टिक नहीं सके और पूरी टीम 15.3 ओवर में महज 79 रन पर ढेर हो गई. अब खिताब के लिए बीएसपीएचसीएल व स्ट्रेट ड्राइव आपस भिड़ेगी.

संक्षिप्त स्कोर

स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में 175 रन पर आलआउट, अंकुश राज 13, रिषभ राकेश 54, राजीव प्रसाद 24, आदित्य राज 14, अशोक कुमार छोटू 27, अतिरिक्त 30, विकेट- रोहित राज 3-22, शशीम राठोर 2-17, मृयंक दास 2-32, मनोज कुमार 1-22

बासा: 15.3 ओवर में 79 रन पर आलआउट, मंगल महरूर 10, अश्विनी सिंह 11, राजेश कुमार 16, अतिरिक्त 14, विकेट- भूपेंद्र सिंह 3-25, आदित्य राज 2-9, गुलरेज अख्तर 2-12, मनोज यादव 1-1, रिषभ राकेश 1-17
 

0 Response to "बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का ग्रेड फाइनल मुकाबला आज"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article