
श्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
शिक्षा एवं ज्ञान एक ऐसा दीप है जो विश्व को अंधकार से निकालने की क्षमता रखता है। विद्यार्थियों को शिक्षा से नियमित रूप से जोड़े रखने के लिए जरूरी है कि वह प्रतिदिन विद्यालय जाएं। छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजारबाग पटना में मई -2023 में वर्ग-8 के 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले 40 विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार, विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनुप्रिया श्रीमती कौसर जहां वर्ग शिक्षक श्री मोo मोअज़्ज़म आरिफ सर्वशिक्षा अभियान पटना की रिसोर्स पर्सन श्रीमती दानिश आरा प्रथम संस्था गुलजारबाग समन्वयक सुश्री सानिया परवीन सदस्य श्रीमती रूपम कुमारी तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी श्रीमती शबाना परवीन के कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्ग- 8 के वर्ग शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार बताते हैं कि श्री आरिफ बच्चों कि शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए अनुपस्थित विद्यार्थियों को टेलिफोनिक एवं घर जाकर विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़े रखने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। श्रीमती अनुप्रिया बताती हैं कि छीजीत छात्र-छात्राओं को विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़ने, छात्र छात्राओं को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आने एवं पठन-पाठन के प्रति आकर्षित तथा उत्साहित करने के उद्देश्य से श्री आरिफ द्वारा छात्र-छात्राओं को हर माह के अंतिम दिन पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाने का अनुकरणीय कार्य लगातार किया जाता रहा है। श्रेष्ठ उपस्थिति वाले अब्दुल समी मो०फैसल मो०नसीम मिद्दत परवीन राज़दा परवीन सना मुस्ताक रोजी फातमा मो० साजिद खान मो० नाजि़श खुशनुमा इकबाल कहकशां परवीन नेहा खातून रौशनी परवीन नरगिस बानो रुखसार परवीन अलीज़ा परवीन सानिया सुल्तान आईशा नूरी नाज़ परवीन तमन्ना बेगम आरिब हसन अमरीन फातमा फिरदौस जहां सना परवीन शबनम परवीन सानिया नाज़ शाहजहां खातून मुस्कान मो० शमीम मो० रफीक मो० समी रौशनी परवीन मो० साकिब आदि को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर सभी बच्चे काफी प्रसन्न दिखें। जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिल पाया उन्होंने भी आगामी माह में श्रेष्ठ उपस्थिति दर्ज कर पुरस्कार पाने की इच्छा जाहिर की। श्रीमती कौसर जहां बताती हैं कि हर माह के अंतिम दिन पुरस्कृत किए जाने के कारण बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। श्री आरिफ ने बताया कि बच्चे यदि नियमित रूप से विद्यालय आने लगेंगे तो उनके दिनचर्या एवं पठन-पाठन कार्य में रुचि जगेगी। बच्चे क्रियाशील और सकारात्मक सोच ग्रहण करेंगे। श्री आरिफ ने बताया कि इस माह की उपस्थिति पिछले माह से ज्यादा दर्ज हुई है। भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Response to "श्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत"
एक टिप्पणी भेजें