
भारतीये आयुष चिकित्सक महासंघ द्वारा आयुष ज्ञान यज्ञ एवं हनीमन जयंती मास के उपलक्ष्य मे वैग्यानिक संगोसटी का आयोजन किया गया
मंगलवार, 2 मई 2023
Comment
दिनांक 30,04,2023 भारतीये आयुष चिकित्सक महासंघ द्वारा आयुष ज्ञान यज्ञ एवं हनीमन जयंती मास के उपलक्ष्य मे वैग्यानिक संगोसटी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि dr C.P. Thakur, श्री प्रशांत कुमार प्रसाशी अधिकारी बिहार सरकार एवं dr ए वी चौधरी जी थे ।मंच का संचालन dr umasankar tiwari द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम मे बिहार प्रांत के सभी जिलों से dr उपस्थित हुए ।ओडिशा राज्य से dr apurba अपना ब्यखयान प्रस्तूत किये जिसमे अयुर्बेद चिकित्सा पर प्रकाश डाले।dr द्वारा आयुष चिकित्सा से कम खर्च मे गम्भीर से गम्भीर बिमारी का ईलाज कैसे सम्भव है बिस्तार से प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में भारतीये आयुष चिकित्सक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष dr ashwani roy जी ने बिस्तार से प्रकाश डालते हुए जोर दिये की आने वाले समय में आयुष ही चिकित्सा के लिए सर्बोपरि रहेगी ।कार्यकर्म मे dr रमेश जोशी,dr अजित कुमार,dr नरेंद्र शर्मा,dr संदीप आनन्द dr लक्षमण कुमार एवं अन्य लोग मौजुद रहे
0 Response to "भारतीये आयुष चिकित्सक महासंघ द्वारा आयुष ज्ञान यज्ञ एवं हनीमन जयंती मास के उपलक्ष्य मे वैग्यानिक संगोसटी का आयोजन किया गया "
एक टिप्पणी भेजें