-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

सोनवर्षा ब्लॉक के शत प्रतिशत पंचायत का जीपीडीपी योजना पोर्टल पर हुआ अपलोड

सोनवर्षा ब्लॉक के शत प्रतिशत पंचायत का जीपीडीपी योजना पोर्टल पर हुआ अपलोड


 सोनवर्षा ब्लॉक के शत प्रतिशत पंचायत का जीपीडीपी योजना पोर्टल पर हुआ अपलोड

सहरसा : बीते रविवार को सहरसा जिले के सोनबरसा ब्लॉक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गया जो जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना ) को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने से संबंधित है । बताते चलें कि सहरसा जिले में 10 ब्लॉक है जिसमे से एक मात्र ब्लॉक सोनवर्षा के सभी 19 पंचायतों का जीपीडीपी ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर तय समय सीमा के अंदर रविवार को अपलोड कर दिया गया बाकी ब्लॉक का इस दिशा में प्रदर्शन बहुत हीं निराशाजनक है । बनमतिहारी और कहरा ब्लॉक से एक भी पंचायत का जीपीडीपी अपलोड नही हुआ है बाकी ब्लॉक का प्रदर्शन भी औसत से नीचे है । 

         सोनवर्षा ब्लॉक के इस शानदार उपलब्धि का सारा श्रेय नवनियुक्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री पिंकी कुमारी को जाता है । पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार रातो को ठीक से सो भी नही पायी है बस दिमाग मे था कि किसी तरह अपने ब्लॉक का प्रदर्शन बेहतर करना है । इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ साथ मेरे सारे स्टाफ की भी यह उपलब्धि है । बताते चलें कि नवनियुक्त बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पिंकी कुमारी के नाम इससे पहले एक और उपलब्धि थी वह था की उनको प्रभार लिए हुए अभी एक महीना ही हुआ था और इतने कम समय मे पंचायत समिति सदस्यों की भी बैठक करबाई थी जो कि पिछले डेढ़ साल में एक बार भी नही हुआ था । इस प्रकार से जीपीडीपी तय समय सीमा में अपलोड करना इतने कम समय मे उनकी दूसरी उपलब्धि है ।

0 Response to "सोनवर्षा ब्लॉक के शत प्रतिशत पंचायत का जीपीडीपी योजना पोर्टल पर हुआ अपलोड"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article