-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

अगस्त माह में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

अगस्त माह में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत


 *अगस्त माह में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत।*

विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रा०उर्दू म० वि० सकरी गली, गुलजारबाग, पटना में अगस्त 2022 माह में भी वर्ग-8 के सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की वरीय शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्ग- VIII के वर्ग शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा आयोजित किया गया। छीजीत बच्चों को विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़ने, बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु उत्साहित करने के उद्देश्य श्री आरिफ द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य लगातार किया जाता रहा है।

प्रथम सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले बच्चे मो० इनाम, मेहवीश परवीन, खुशनुमा परवीन, नसीमा खातून द्वितीय सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले बच्चे अरशद अली, मो० आरजू, मो० पप्पू, कहकशां परवीन, ज़ेबा परवीन, अलफी परवीन, आसिया परवीन, आलिया परवीन, तरन्नुम जहां, अलीशा परवीन तृतीय सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले बच्चे अदनान सलीम, अलतमश अंसारी, युसूफ दानिश, फातिमा नाज़, अलकमा खातून, सारा परवीन, लाडली परवीन एवं रौशनी खातून को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्रीमती ममता कुमारी ने बताया कि श्री आरिफ अनुपस्थिति बच्चों के घर जाकर उन्हें विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए माता पिता एवं बच्चों का परामर्श करते हैं और बच्चों को विद्यालय के मुख धारा से जोड़े रखने हेतु पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य करते हैं। श्री आरिफ ने बताया कि बच्चे यदि नियमित रूप से विद्यालय आने लगेंगे तो उनके दिनचर्या एवं हर काम में नियमितता आने लगेगी। बच्चे एक्टिव और सकारात्मक सोच ग्रहण करेंगे। श्री आरिफ ने बताया के लाडली परवीन और रौशनी खातून जो काफी लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही थी उनके माता पिता को समझा-बुझाकर विद्यालय से जोड़ा गया और जब से बच्ची विद्यालय आ रही है ये दोनों एक दिन भी अनुपस्थित नहीं हुई है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री आरिफ ने कहा बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय से जोड़े रखने का काम करते रहेंगे।

0 Response to "अगस्त माह में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article