महाराष्ट्र मंडल में 10:30बजे श्री बी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
Comment
पटना 31 अगस्त : महाराष्ट्र मंडल में 10:30बजे श्री बी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई महाराष्ट्र के सांगली से विशेष तौर पर पधारे पुरोहित प्रशांत जहागीरदार ने लाल बाग के राजा के पर प्रतिकृति की प्राण प्रतिष्ठा की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव संजय भोसले ने बताया कि गत 52 वर्षों से श्री श्री गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष करो ना काल की समाप्ति के बाद पूर्ण धूमधाम से श्री श्री गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है लगभग 6 फीट ऊंची प्रतिमा का श्रृंगार विशेष ढंग से किया गया है रतनजरित मुकुट इसकी विशेष आकर्षण है इस मुकुट में 6 कैरेट का हीरा भी लगाया गया है बिहार और महाराष्ट्र की संस्कृतियों की झलक यहां देखने को मिलेगी महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित इस उत्सव में कई लोग महाराष्ट्र से आते हैं श्री कनासे सांगली से आए हैं जो विशेष अवसर पर सभी अतिथि को पगड़ी बांधेंगे बिहार के कई श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर श्री श्री को विशेष भोग अर्पित करते हैं 6 सितंबर तक यहां कार्यक्रम की धूम रहेगी इस बीच प्रतिदिन सुबह और शाम में आरती की जाएगी इसी बिहार के कई प्रमुख राजनीतिक सरकारी पदाधिकारी कलाकार पत्रकार इत्यादि विशिष्ट जन उपस्थित होकर गणेश जी को वंदना करेंगे।
0 Response to "महाराष्ट्र मंडल में 10:30बजे श्री बी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई "
एक टिप्पणी भेजें