तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के शोध छात्र को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के शोध छात्र को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
भागलपुर; तिलका मांझी भागलपुर विश्विद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के शोध छात्र सत्य प्रकाश प्रसाद ने पीएचडी उपाधि हासिल की। श्री प्रसाद ने "संत कबीर एवं संत रविदास का समाज दर्शन : तुलनात्मक एवं समीक्षात्मक अध्ययन" विषय में अपना शोध कार्य पूरा किया है। उनका खुला मौखिक साक्षात्कार (Open Viva-voce) का आयोजन 13 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ जो परीक्षा विशेषज्ञ एवं मुख्य परीक्षक, डॉक्टर प्रभास कुमार, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, प्रो. राजेश रंजन तिवारी, डॉक्टर शंभु दत्त झा, विश्वविद्यालय प्रोफेसर एवं शोध निदेशक सहित अन्य विषय के विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के गणमान्य उपस्थिति में संपन्न हुआ था। इसका परिणाम 22 अगस्त, 2022 को प्रकाशित किया गया।सत्य प्रकाश प्रसाद को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर समाजसेवी व राजनेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, रोटरी क्लब, पूर्व विभागाध्यक्ष सचिदानंद चौधरी ने बधाई दी है। इसके साथ ही, श्री प्रसाद के निकट मित्रों, सहपाठियों और नगर के गणमान्य लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
0 Response to "तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के शोध छात्र को मिली डॉक्टरेट की उपाधि"
एक टिप्पणी भेजें