बिहार यदुवंशी चेतना मंच के द्वारा 'श्मशान सेवा-सामग्री अर्पण 'कार्यक्रम के तहत सबलपुर बाँसतल श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आने वाले लोगों के लिए बेंच,एयर बैरियर आदि उपलब्ध कराया गया
पटना सिटी : बिहार यदुवंशी चेतना मंच के द्वारा 'श्मशान सेवा-सामग्री अर्पण 'कार्यक्रम के तहत सबलपुर बाँसतल श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आने वाले लोगों के लिए बेंच,एयर बैरियर आदि उपलब्ध कराया गया।इसके अलावा श्मशान घाट की स्वच्छता बनाए रखने के लिए मंच की ओर से डस्टबिन एवं झाड़ू भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंच अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ,चेयरमैन रो०विजय कु० यादव ,उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद यादव ,महासचिव विजय कुमार सिंह आदि के अतिरिक्त कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद यादव,महिपाल यादव,विजय मेहता, प्रेम राय,मुन्ना यादव ,पंकज कुशवाहा,अरुण साव, जयशंकर प्रसाद पिंटू, नागेन्द्र मेहता,भोली गोप, शैलेन्द्र यादव, मनोज कुमार गौतम, रवि कुमार 'एसी,' सुरेश व्यास, संजीव कु०यादव,, मिश्रीलाल यादव ,संजीव कु०यादव,रघुनाथ प्रसाद , योगेन्द्र यादव ओम,अमरजीत कुमार,अजय यादव,मनोज ठाकुर, विनीत कुमार सिन्हा ,राजू कुमार,धर्मेंद्र कु०यादव, मुकेश सहनी, राजेश दास, राजेश कुमार मेहता,शत्रुघ्न सिंह यादव,राजीव राय आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में इस बात पर मंच पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया कि ये सुविधाएं जनसामान्य के द्वारा घाट पर किये जा रहे अंत्येष्टि-कर्म में थोड़ी सहूलियत अवश्य प्रदान करेगी।इसके साथ ही इस बात पर असंतोष जाहिर किया कि निगम आयुक्त के आदेश के बावजूद घाट पर डोमराजा द्वारा चिता प्रज्वलित करने के एवज में मनमानी राशि वसूली जा रही है।
इस अवसर पर मंच की भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए मंच अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि फतुहां स्थित त्रिवेणी घाट स्थित श्मशान घाट में एयर बैरियर, बेंच ,डस्टबिन आदि उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि अंत्येष्टि हेतु आनेवाले लोगों को सहूलियत हो सके।

0 Response to "बिहार यदुवंशी चेतना मंच के द्वारा 'श्मशान सेवा-सामग्री अर्पण 'कार्यक्रम के तहत सबलपुर बाँसतल श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आने वाले लोगों के लिए बेंच,एयर बैरियर आदि उपलब्ध कराया गया"
एक टिप्पणी भेजें