-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बुजुर्गों के बीच भजन कीर्तन कर उनके साथ बिताए कुछ पल

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बुजुर्गों के बीच भजन कीर्तन कर उनके साथ बिताए कुछ पल


*इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बुजुर्गों के बीच भजन कीर्तन कर उनके साथ बिताए कुछ पल*

दिनांक १०.०८.२२ को क्लब की सदस्याओं ने आसरा गृह में रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर और वृद्ध महिलाओं के बीच अपना समय व्यतीत किया, जहां पूनम त्रिवेदी जो की आर्ट ऑफ लिविंग की योग गुरु हैं, के द्वारा भजन कीर्तन के कार्यक्रम किया गया,साथ ही उपस्थित महिलाओं से मेडिटेशन कराया गया तथा फल भी बांटे गए। क्लब की अध्यक्ष श्वेता झा और अन्य सदस्यों ने कहा की आसरा गृह में उन्हें कुछ समय बिता कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और साथ इस सामाजिक संस्थान में मौजूद महिलाएं भी हम सबके साथ बहुत खुश दिखाई दीं। 

समाज से उपेक्षित इन महिलाओं के लिए क्लब ने आने वाले इस पूरे वर्ष में कुछ और नए नए प्रोजेक्ट करने का निश्चय किया है जिससे इन महिलाओं को कुछ खुशी दे कर हम सदस्याओं के दिल को भी खुशी और सुकून मिल सके।इस प्रोजेक्ट में क्लब की पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार , कस्तूरी घोषाल के साथ डॉक्टर माला सिंह , रजनी सिन्हा , सचिव संध्या सिन्हा , सपना , कुमकुम वैश्क़यार ,रेखा सिन्हा , अनुभा गुप्ता उपस्थित थीं । बता दूं की इनर व्हील क्लब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है और इस तरह के कार्य को हमेशा से ही करती आई है ।कार्यक्रम की जानकारी संपादिका संजुला वर्मा ने दिया । 

0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बुजुर्गों के बीच भजन कीर्तन कर उनके साथ बिताए कुछ पल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article