
रा० उर्दू म० वि० सकरी गली, गुलजारबाग, पटना परिसर में तालिमी मरकज, प्रथम संस्था, किलकारी बाल केंद्र समर कैंप में बच्चे कर रहे हैं धमाल
राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना-7 परिसर में तीन केंद्रों के माध्यम से समर कैंप का आयोजन बड़ी हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। तीनो समर कैंप की अपनी अपनी विशेषता है। इन समर कैंप में बच्चे पढ़ाई, गतिविधि, खेल आदि का आनंद ले रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों में रचनात्मक, सृजनात्मक, रोजगार मुखी, सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करती है। जिस उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया किया जाना था हम उस में सफल रहे। विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज्जम आरिफ ने तीनों समर कैंप में कार्यरत सभी कर्मियों की खूब प्रशंसा की। श्री आरिफ ने बताया कि समर कैंप से बच्चों का सर्व पक्षीय विकास हुआ। बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आई। बच्चों ने समर कैंप में शैक्षिक उत्कृष्टा के साथ-साथ समग्र विकास किया। बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई की एवं निर्णय लेने, स्वतंत्र जिम्मेदार रहने जीवन के विभिन्न कौशलों को सीखा। बच्चों को ज्ञान बढ़ाने का सुअवसर समर कैंप में मिला।
*तालिमी मरकज़ समर कैंप*
महा दलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत ”कोई बच्चा पीछे नहीं- माता भी छूटे नहीं” के अंतर्गत मई एवं जून- 2022 से समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महा दलित दलित एवं अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कोई बच्चा पीछे नहीं माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पिछले 2 साल में कोविड-19 के कारण खासकर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की पढ़ने की दक्षता में कमी हुई है। कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाले उनमें कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने बुनियादी पढ़ने एवं सरल गणित करने की दक्षता में कमजोर हैं। गर्मी की छुट्टी में इन बच्चों को पढ़ने और सरल गणित की बुनियादी दक्षता इस केंद्र की शिक्षा स्वयं सेविका श्रीमती शबाना परवीन एवं श्रीमती शाजिया अंजुम पूरी मेहनत, निष्ठा, लगन और समर्पण भाव से दे रही हैं। श्रीमती शबाना परवीन का कहना है कि सत्र 2021-22 में कक्षा 3 से 5 में जो बच्चे पढ़ते थे उन्हें 1 से 2 घंटा भाषाएं एवं गणित संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी जाती है। श्रीमती शाजिया अंजुम द्वारा बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार किया जाता है। श्रीमति शाजि़या अंजुम ने जानकारी दी के राज्य में 26882 साक्षरता केंद्रों में समर कैंप का संचालन शिक्षा सेवक एवं सभी तालिमी मरकज शिक्षा सेवक के सहयोग से बच्चों के साथ-साथ असाक्षर महिलाओं को बुनियादी साक्षरता प्रदान कराने की विभाग द्वारा जो भी कार्य योजना तैयार की गई है उसे पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी से सभी शिक्षा सेवक प्रतिदिन कर रहे हैं। विद्यालय की शिक्षक मो० मोअज़्ज़म आरिफ ने बताया कि इस केंद्र पर कार्यरत शिक्षा सेवक शबाना परवीन एवं शाजिया अंजुम द्वारा खेल खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने और व्यस्त रखने की कला इस केंद्र को मनमोहक, रोचक, आकर्षक और बाल केंद्रित बनाती है।
*प्रथम संस्था द्वारा संचालित समर कैंप*
प्रथम संस्था द्वारा समर कैंप अर्लीयर प्रोग्राम समर कैंप धूम 23 मई 2022 से संचालित है जो 14 जून 2022 तक संचालित रहेगा। इस समर कैंप में वर्ग 1, 2, 3 के कमज़ोर बच्चों को वर्ग सापेक्ष बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ाई गतिविधि के अंतर्गत गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू की प्रारंभिक से वर्ग सापेक्ष जानकारी बच्चों को दी जा रही है प्रतिदिन खेल गतिविधि के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को व्यस्त रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को पत्तों एवं मिट्टी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियां, खिलौना आदि बनाने की जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उत्साहित करने के उद्देश्य पुरस्कृत भी किया जाता है। इस केंद्र पर आयोजित शादी समारोह आकर्षक का मुख्य केंद्र बिंदु बना। शादी समारोह के माध्यम से बच्चों को शादी विवाह में होने वाले सभी रसमें, रीति- रिवाज आदि की जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों से बच्चे काफी खुश आनंदित एवं सक्रिय दिख रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर कोऑर्डिनेटर सुश्री सानिया परवीन का कार्य सराहनीय है। सानिया शमशेर एवं नाज़ वॉलिंटियर के रूप में बच्चों को शिक्षा देने एवं सभी गतिविधियों के संपादन में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। सेंट्रल कोऑर्डिनेटर सुश्री नाजिया परवीन ने बताया कि बच्चों को खेल खेल एवं सरल गतिविधियों से पढ़ाई के साथ साथ जिंदगी के हर आयाम से परिचित कराया जा रहा है। कार्य के सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार एवं विद्यालय शिक्षा के श्री मोo मोअज़्ज़म आरिफ को दिया और कहा कि बिना इन के सहयोग के यह कार्य इतना सफल होना मुमकिन नहीं था। विद्यालय की शिक्षक मो० मोअज़्ज़म आरिफ ने प्रथम संस्था द्वारा संचालित समर की प्रशंसा की एवं इस में कार्य करने वाले सभी कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि आगे के कार्य योजना के तहत बाज़ार मंडी लगाकर बच्चों को क्रय विक्रय से संबंधित प्रारंभिक एवं मूल बातों की जानकारी दी जाएगी।
*किलकारी चक धूम धूम समर कैंप*
किलकारी बाल भवन द्वारा संचालित 15 दिवसीय नि:शुल्क चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन 31 मई 2022 से इस विद्यालय परिसर में प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होता है। इस समर कैंप में 1 से 6 जून तक क्राफ्ट पेपर वर्क तथा 7 से 13 जून तक वेस्ट मटेरियल वर्क पेंटिंग सिखाए जाने की कार्य योजना बनाई गई थी इसी कार्य योजना के अनुरुप प्रशिक्षक नेहा कुमारी द्वारा बच्चों को क्राफ्ट के अंतर्गत गुलदस्ता, फूल, सजावट के सामान बनाना सिखाया गया। पेंटिंग के अंतर्गत बच्चों को पेड़, पौधा, नेम प्लेट, लिखावट की कला, चार्ट पेपर पेंटिंग, दीवार पेंटिंग आदि की जानकारी प्रशिक्षक श्री प्रणव स्वराज के द्वारा दी गई। किलकारी बाल केंद्र कोऑर्डिनेटर श्रीमती साबरीन खातून द्वारा जानकारी दी गई के बच्चों को व्यस्त रखने एवं केंद्र को आकर्षक बनाए रखने के उद्देश्य प्रतिदिन बच्चों को गेम भी खिलाया जाता है। अंतराक्षी, संगीत के आयोजन के कारण बच्चे इस केंद्र से जुड़े रहते हैं। संभावित कार्य योजना के तहत मिट्टी का खिलौना बनाने की जानकारी दी जानी है। श्रीमती साबरीन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार एवं विद्यालय शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ के सकारात्मक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में भी प्रतिदिन इन विद्यालय आकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना बच्चों के प्रति समर्पण, सहानुभूति को दर्शाता है जो अपने आप में एक अनोखी बात है। इन्होंने दोनों शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद दिया।
0 Response to "रा० उर्दू म० वि० सकरी गली, गुलजारबाग, पटना परिसर में तालिमी मरकज, प्रथम संस्था, किलकारी बाल केंद्र समर कैंप में बच्चे कर रहे हैं धमाल"
एक टिप्पणी भेजें