
पिछले 8 दिनो से छात्रगण अपनी मांग को लेकर चिलचिलाती धूप में शांतिपूर्वक ढंग से धरना स्थल पर बैठे
पिछले 8 दिनो से छात्रगण अपनी मांग को लेकर चिलचिलाती धूप में शांतिपूर्वक ढंग से धरना स्थल पर बैठे है ।छात्रगण का कहना है की सरकार की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है । छात्रगण अतिकष्टमय स्थिति में है, उधर आज सुबह 10 बजे छात्र प्रतिनिधि मंडल माननीय कुलसचिव, बासु से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहा पर कुलसचिव ने छात्रों को डाट कर बिना वार्ता किए हुए अपने कार्यालय से भागा दिया । तत्पच्यात विश्वविद्यालय को ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमे धरना को अबिलंभ समाप्त करने एवम् विश्वविद्यालय के पठन पठान में शामिल होने को कहा गया छात्रगण का कहना है की दिन के करीब 1:30 pm माननीय कुलसचिव BASU,dean pg bvc एवम् dean bvc ने आकर धरना स्थान पर विश्वविद्यालय के जारी पत्र के आलोक में वार्ता किए एवम् छात्रों से लगातार ये कहा की अगर धरना को समाप्त नही करोगे तो विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यवायी करेगी उधर छात्रों को कहना है कि हम अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर रहे है शांतिपूर्वक मर्यादा में रहकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है ज्ञात हो कि वर्तमान में pg fellowship मात्र 1800 रुपिया एवम इंटर्नशिप एलाउंस मात्र 5000 मिलता है जो की बिहार राज्य के अन्य चिकित्सा पद्धति जैसे कि मेडिकल डेंटल आर्युवेद युनानी एवम होम्योपैथी से 37 गुणा कम है। अन्य चिकित्सा पद्धति में क्रमशः 65000 से 82000 मिलता है । छात्रों का कहना है कि जब तक हमलोगो का मानदेय समकक्ष नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।
0 Response to "पिछले 8 दिनो से छात्रगण अपनी मांग को लेकर चिलचिलाती धूप में शांतिपूर्वक ढंग से धरना स्थल पर बैठे "
एक टिप्पणी भेजें