
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
*प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
*लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण और सही दिशा में निरंतर परिश्रम से मिलती है सफलता : प्रो.(डॉ) राजेन्द्र गुप्ता*
बिहार की राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना अंतर्गत स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर, घघा घाट के प्रांगण में बीते रविवार को राष्ट्र कवि पंडित जयशंकर प्रसाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उदघाटन बिहार विधान परिषद में उपनेता प्रो. (डॉ) राजेन्द्र गुप्ता, सेवानिवृत्त वरीय बैंक अधिकारी बी.डी. प्रसाद, वरीय अभियंता आलोक गुप्ता, पीएमसीएच चिकित्सक डॉ प्रदीप गुप्ता, अरुण गुप्ता, एडवोकेट धर्म शीला कुमारी,और परितोष प्रभाकर, एडवोकेट राजेश बक्शी,प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरुण गुप्ता, चंदू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण और सही दिशा निरंतर परिश्रम से सफलता मिलती है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं से कहा कि कहा कि
जीवन में समस्याओं से कभी घबराना नहीं चाहिए और बिना राह भटके अपनी लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रयत्नशील रहना है। श्री बीडी प्रसाद ने कहा कि हमें अपना संस्कार कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा पर बल दिया।
ई. आलोक गुप्ता ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ योजनाबद्ध अध्ययन करने की जरूरत होती है। डॉ प्रदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता के लिए अध्ययन और अध्ययन के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना नितांत आवश्यक है। सांख्यकीकी विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रवीण कुमार ने आत्म अनुशासन को सफलता का महत्वपूर्ण स्तंभ मानते हुए कहा कि अनुशासनयुक्त जीवन सर्वश्रेष्ठ जीवन होता है। उपसचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति श्री अरुण कुमार और गृह विभाग में कार्यरत सेक्शन ऑफिसर श्री उपेंद्र गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके माध्यम से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। इस समारोह के समन्वयक परितोष प्रभाकर ने कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर, उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराना है ताकि वे समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सके। समारोह में मंच संचालन करते हुए अमित कुमार 'विश्वास' ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए चार स्तंभों की आवश्यकता है।
प्रथम अनुशासन, दूसरा कड़ी परिश्रम तीसरा निरंतरता और चौथा दूरदर्शिता। समारोह में उपस्थित अधिवक्ता राजेश बख्शी ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में करियर अवसर के बारे में बताया। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आदर्श गुप्ता ने दिया। पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता धर्मशीला कुमारी, अधिवक्ता रंजीत रंजन, आदर्श गुप्ता, सुजीत कुमार, प्रदीप गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरुण गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
0 Response to "प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें