-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रगण अपनी मांग ug इंटर्नशिप एवम् pg फेलोशिप को बिहार के अन्य चिकित्सा पद्धति के समान करने को लेकर इस चिलचिलाती धूप में आज लगातार सातवे दिन धरना स्थल पर हैं बैठे

बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रगण अपनी मांग ug इंटर्नशिप एवम् pg फेलोशिप को बिहार के अन्य चिकित्सा पद्धति के समान करने को लेकर इस चिलचिलाती धूप में आज लगातार सातवे दिन धरना स्थल पर हैं बैठे


बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रगण अपनी मांग ug इंटर्नशिप एवम् pg फेलोशिप को बिहार के अन्य चिकित्सा पद्धति के समान करने को लेकर इस चिलचिलाती धूप में आज लगातार सातवे दिन धरना स्थल पर बैठे है,मगर सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं हुई है । छात्र अपनी इस मांग को काफी लंबे समय से उठा रहे है । प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सहित विभागगीय मंत्री कई मौकों पर विभिन्न मंचों से आश्वासन दे चुके है,लेकिन कही कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।सरकार के कथनी एवम् करनी में काफी अंतर है । सरकार एक तरफ जहां veterinarian एवम् मानव चिकित्सकों को समान कहती है पशु उत्थान,दूध उत्पादन,अंडा उत्पादन आदि को बढ़ाने की बात कर रही है इस दिशा में लगातार प्रयास भी हो रहे है वही दूसरे तरफ सरकार के इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने वाले जूनियर पशु चिकित्सको की हालत बद से बत्तर होती जा रही है । कठिन परिश्रम करने के बाद दैनिक भत्ते के मिलने वाली राशि से एक वक्त का पेट भी भरा नहीं जा सकता है ।





 छात्रगण अपनी विरोध का प्रदर्शन सब्जी बेच कर,जूता पॉलिश कर,झाड़ू लगाकर आदि के द्वारा लगातार कर रहे है । छात्रों का कहना है कि चाहे जो कुछ हो जाए हमे अपने आदोलन को और उग्र क्यों न करना पर हम अपनी मांग पूरी होने के बगैर हड़ताल नही तोड़ेंगे ।
 

0 Response to "बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रगण अपनी मांग ug इंटर्नशिप एवम् pg फेलोशिप को बिहार के अन्य चिकित्सा पद्धति के समान करने को लेकर इस चिलचिलाती धूप में आज लगातार सातवे दिन धरना स्थल पर हैं बैठे "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article