-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

जे डी वीमेंस कॉलेज पटना के सेहत केंद्र तथा इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के तत्वधान में ऑनलाइन माध्यम से वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर थीम क्लोज द केयर गैप के साथ एक हेल्थ वेबीनार का आयोजन किया गया

जे डी वीमेंस कॉलेज पटना के सेहत केंद्र तथा इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के तत्वधान में ऑनलाइन माध्यम से वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर थीम क्लोज द केयर गैप के साथ एक हेल्थ वेबीनार का आयोजन किया गया

जे डी वीमेंस कॉलेज पटना के सेहत केंद्र तथा इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के तत्वधान में ऑनलाइन माध्यम से वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर थीम क्लोज द केयर गैप के साथ एक हेल्थ वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय था ओरल हेल्थ एंड हाइजीन। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अंबर अली फराज मौजूद थे, उन्होंने अपने एक्सपीरियंस के तौर से सभी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार अगर हमें कभी ओरल हेल्थ संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़े तो हमें क्या करना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया की मुस्कुराना तो हर कोई चाहता है लेकिन सबके पास एक अच्छी मुस्कान नहीं हो पाती और अगर हमारा हमारे दांत अच्छे होंगे तो हमारी मुस्कान और ज्यादा अच्छी दिखेगी। 





 मौके पर इनरव्हील क्लब पटना सौम्या की प्रेसिडेंट किरण झा तथा अन्य क्लब सदस्य शामिल थे जे डी वीमेंस कॉलेज की ओर से डॉ हिना रानी नोडल ऑफिसर सेहत केंद्र एवम प्रधानाचार्या मीरा कुमारी उपस्थित थी। गेस्ट स्पीकर डॉक्टर अंबर अली फराज सर का संक्षिप्त इंट्रोडक्शन डॉ हिना रानी ने दिया और कार्यक्रम का संचालन इनर व्हील क्लब पटना सौम्या की प्रेसिडेंट किरण झा ने किया। मौके पर पियर एजुकेटर तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स भी मौजूद थे।
 

1 Response to "जे डी वीमेंस कॉलेज पटना के सेहत केंद्र तथा इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या के तत्वधान में ऑनलाइन माध्यम से वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर थीम क्लोज द केयर गैप के साथ एक हेल्थ वेबीनार का आयोजन किया गया"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article