-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

जे डी विमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी और एन एस एस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने पुलवामा हमला में हुए जवानों को श्रद्धांजली दी।और कैंडल मार्च पास्ट किया

जे डी विमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी और एन एस एस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने पुलवामा हमला में हुए जवानों को श्रद्धांजली दी।और कैंडल मार्च पास्ट किया


जे डी विमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी और एन एस एस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने पुलवामा हमला में हुए जवानों को श्रद्धांजली दी।और कैंडल मार्च पास्ट किया। 

"केवल दूसरों के लिए जिया गया जीवन ही सार्थक जीवन है।"यह गहन और सार्थक कहावत हमारे देश के जवानों को अच्छी लगती है। वे देश के लिए जीते हैं; वे देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे देते हैं। 14 फरवरी 2019, वह दिन है जो हमारे मन में हमेशा के लिए अंकित रहेगा, पूरे देश के लिए एक दिल दहला देने वाला दिन है। आतंकी द्वारा सीआरपीएफ के 40 जवानों के नृशंस हत्या को एएसआईएस के द्वारा इस दिन को याद करना और बच्चों को इस दिन के बारे में बताना जरूरी है। इस काली घटना के बारे में जानें और क्रूर हमले में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दें।जिससे उनमें राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत हो। 







नेशनल एंथम के साथ छात्रों ने मौन धारण किया। छात्रों को उस घटना से अवगत कराया गया जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था। यह मार्चपास्ट बिहार म्यूजियम से लेकर कारगिल चौक तक निकाला गया। जिसमे सोशल वॉरियर के वॉलंटियर और एन एस एस के वालंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दिवंगत जवानों की शांति के लिए मोमबत्तियों के साथ सामूहिक प्रार्थना की गई।

0 Response to "जे डी विमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो मीरा कुमारी और एन एस एस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी ने पुलवामा हमला में हुए जवानों को श्रद्धांजली दी।और कैंडल मार्च पास्ट किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article