हम युवा प्रकोष्ठ की बैठक समपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार की बात कही
-----------------------------------------------
पटना 15 फरवरी 2022 (मंगलवार)
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के युवा प्रकोष्ठ की बैठक 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में युवा अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार शास्त्री की अध्यक्षता मं सम्मपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह सिकन्दरा विधायक श्री प्रफुल्ल कुमार मॉंझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 दानिश रिजवान, दीपक ज्योति, श्री राजेश्वर मॉंझी, श्रीमती साधना देवी, रघुवीर मोची, राम बिलास प्रसाद, अविनाश कुमार, महेन्द्र सदा, आशुतोष राणा, श्रवण कुमार के उपस्थिति में युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई।
जिसमें बिहार के सभी जिला से जिला अध्यक्ष जिला प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के युवा पदाधिकारी बैठक में भग लिये।
आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम
मॉंझी के 34 उपदेशों को जन-जन तक पहॅूंचाना है और संगठन को मजबुत करते हुए युवा शक्ति को मजबुत करते हुए हम पार्टी को उॅंचा स्तर लाना है।
प्रदेश अध्यक्ष जी युवा संगठन के मजबुती पर प्रकाश डालते हुए श्री शास्त्री युवा अध्यक्ष के कार्यकलापों को सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति को बुथ स्तर तक मजबुत करें, और प्रत्येक जिला में युवा जिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन करें, मैं उसमें आउॅगा, और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह मंत्री डॉ0 संतोष कुमार सुमन जी का सपना को साकार करना है, और इन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी युवा पार्टी के लिये कार्य करेंगे, उसे पार्टी आगे अवसर देगी, यह पार्टी का विचार है।
आज की बैठक में सुनील पासवान, मोती पासवान, अमीत सिंह, विनोद मॉंझी, हेमन्त कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव सनोज यादव, शशी कान्त पासवान, प्रवीण कुशवाहा, प्रितम राज बंटी, लकी कुमार, संजु कुमार, राहुल राज, आनन्दी मुखिया, अखिलेश्वर पासवान, मुकेश चौधरी,सन्नी राय, रामपुकार पासवान, राजीव रंजन, निरंजन पासवान, ललीता सहनी, अजय कुमार उर्फ राजा, सुर्य कान्त कुमार, अमानत हुसैन, रौशन पासवान, अभय टाइगर, सोनू सिम्मी निम्न युवा जिला/प्रखण्ड एवं पंचायत की पदाधिकारी भाग लियें
0 Response to "हम युवा प्रकोष्ठ की बैठक समपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार की बात कही"
एक टिप्पणी भेजें