आप नेताओं ने रंगदारी मामले में डीजीपी को सौंपा ज्ञापन
आप नेताओं ने रंगदारी मामले में डीजीपी को सौंपा ज्ञापन !
आम आदमी पार्टी (आप), समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष रेणु पूर्वे के व्यवसाई पुत्र से बीस लाख रंगदारी मांगने के मामले में आप का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार के डीजीपी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मानोज कुमार ने की।
बिहार के डीजीपी को ज्ञापन के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि आम आदमी पार्टी समस्तीपुर महिला जिलाध्यक्ष रेणु पूर्वे के व्यवसाई पुत्र से बीस लाख रूपये रंगदारी मांगी गई है। अपराधी लगातार फोन करके जान मारने की धमकी दे रहे हैं। एफआईआर दर्ज होने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से किसी प्रकार की गिरफ्तारी नही हो पाई है जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है।
प्रतितिधिमंडल में पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार,केशव किशोर प्रसाद, आलोक कु सिंह, नीरेंद्र रक्षित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जावेद, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, तथा मुकेश कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे।
0 Response to "आप नेताओं ने रंगदारी मामले में डीजीपी को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें