एचडीएफसी लाइफ के डिफेंस चैनल शौर्य द्वारा बीआरसी दानापुर में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
Comment
आज दिनांक 19 फरवरी 2022 शनिवार को एचडीएफसी लाइफ के डिफेंस चैनल शौर्य द्वारा बीआरसी दानापुर में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
जिसमे एचडीएफसी लाइफ शौर्य के वरिष्ठ अधिकारी मेजर हेमेन्द्र सिंह , मेजर तनुज लामा एवम बिहार प्रमुख अविनाश कुमार द्वारा ई रिक्शा( लोडर),बीआरसी प्रमुख ब्रिगेडियर आलोक खुराना के नेत्रित्व में बी आर सी, दानापुर, बिहार के जवानों के सहूलियत के लिए प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में एचडीएफसी लाइफ शौर्य के बिहार शाखा प्रभारी बादल सक्सेना, रवि कुमार एवम् पीताम्बर कुमार सौरभ तथा पटना शाखा के शौर्य ऑफिसर सूबेदार के.पी. सिंह, नायक धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश कुमार ,संजय कुमार ,दीपक कुमार ,मृत्युंजय कुमार ,एवम आनंद बिहारी सिंह एवम बीआरसी के पदाधिकारी एवम जवान उपस्थित थे ।
0 Response to "एचडीएफसी लाइफ के डिफेंस चैनल शौर्य द्वारा बीआरसी दानापुर में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें