-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

विश्व कैंसर दिवस पर के प्रति जागरूकता हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर,रक्त दान शिविर व बाइक रैली का भव्य आयोजन

विश्व कैंसर दिवस पर के प्रति जागरूकता हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर,रक्त दान शिविर व बाइक रैली का भव्य आयोजन

 

*विश्व कैंसर दिवस पर के प्रति जागरूकता हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर,रक्त दान शिविर व बाइक रैली का भव्य आयोजन* 


कैंसर के कुप्रभाव से दुनिया भर को जागरूक करने के उद्देश्य से 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। बिहार के एक मात्र कैंसर सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस को भव्य तरीके मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर,रक्तदान शिविर व कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु सगुना मोड़ से सवेरा कैंसर अस्पताल बाइक रैली का आयोजन भी किया गया। 




 मीडिया के संबोधन में सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ वी पी सिंह ने बताया कि किस तरह कैंसर समाज के हर तबके तक अपनी जकड़ बना रहा है, और कैंसर से लड़ने के लिए समाज को जागरूक करना ही होगा। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ रियल लाइफ कैंसर वारियर्स भी उपस्थित थे जिन्होंने अपनी आपबीती प्रेसवार्ता के दौरान खुद से सुनाई, एवम बताया कि कैसे मुश्किल समय मे हिम्मत, पॉजिटिव जज्बे एवम सही इलाज से वे अभी स्वस्थ महसूस कर पा रहे हैं। 


इस दौरान डॉ सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू से दुष्‍प्रभाव के खिलाफ हमने जो अभियान चलाया है, उसे सफल बनाने में लोग अपना अहम योगदान दें। तभी हम तंबाकू मुक्‍त समाज बना सकेंगे। साथ ही उन्‍होंने राज्‍य सरकार से तंबाकू उत्‍पाद पर रोक लगाने की सलाह दी और कहा कि आज देश के 15 राज्‍यों में तंबाकू पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्‍होंने कहा कि तंबाकू से मुंह, गला, अमाशय, यकृत, फेफड़े का कैंसर तथा हृदय रोग बढ़ जाती है। तंबाकू जनित रोगों में सबसे ज्‍यादा मामले फेफड़े और रक्‍त संबंधित रोगों के हैं, जिनका इलाज न केवल महंगा जटिल भी है।


कैंसर सम्बन्धी इलाज के लिए उन्होंने मल्टी स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल के उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला एवम बताया कि कैसे अनवरत रिसर्च, इलाज के तरीके में नए अन्वेषण और ट्रीटमेंट्स की सतत प्रक्रिया द्वारा कैंसर को मात देने के लिए सवेरा कैंसर अस्पताल प्रतिबद्ध है। सवेरा कैंसर हॉस्पिटल एक मिशन के तौर पर काम कर रहा है, जहां बिहार या आसपास के प्रदेशों के मरीज या उनके परिजन को अपने घर के नजदीक रहकर ही इलाज की सम्पूर्ण सुविधा कम से कम खर्चे में उपलब्ध हो सके, उस दिशा में ही प्रयास कर रही है।


कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण चिकित्सा का दल डॉ आकाश सिंह, डॉ अविनाश पांडेय, डॉ आर के सक्सेना, डॉ फैज, डॉ विवेक पांडे आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री डॉ आर एन सिंह ने किया ।

0 Response to "विश्व कैंसर दिवस पर के प्रति जागरूकता हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर,रक्त दान शिविर व बाइक रैली का भव्य आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article