-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

आज वार्ड 57 स्थित गुलजारबाग पटना सिटी में वरिष्ठ जदयू अतिपिछड़ा नेता राजमणि पण्डित जी के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की आम बैठक आयोजित हुई

आज वार्ड 57 स्थित गुलजारबाग पटना सिटी में वरिष्ठ जदयू अतिपिछड़ा नेता राजमणि पण्डित जी के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की आम बैठक आयोजित हुई


आज वार्ड 57 स्थित गुलजारबाग पटना सिटी में वरिष्ठ जदयू अतिपिछड़ा नेता राजमणि पण्डित जी के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की आम बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आगामी 1 मार्च को जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य जन्मोत्सव सह विकास पर्व मनाने का निर्णय लिया गया । इसका आयोजन चिकित्सक राजकुमार चौधरी जदयू नेता के नेतृत्व में सादिकपुर स्थित लंगडू अखाड़ा में संध्या 4 बजे किया जाएगा ।



 इस जन्मोत्सव सह विकास पर्व में पटना साहिब विधानसभा के समस्त पदाधिकारी , कार्यकर्ता और स्थानीय पुरुष महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा । इस भव्य आयोजन में सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजा आरती कर नीतीश कुमार जी के दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने की कामना की जाएगी । तत्पश्चात केक काट कर नीतीश कुमार जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । और नीतीश कुमार जी के विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लिए अपना बिहार श्रेष्ठ बिहार पर चर्चा की जाएगी । और कार्यक्रम के अन्त में बच्चो के बीच में चॉकलेट केक बाटकर विकास पर्व मनाया जाएगा । आज के इस बैठक में वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल , राजमणि पण्डित , चिकित्सक राजकुमार चौधरी , अधिवक्ता रवि गुप्ता , पप्पू मेहता , राजवंती देवी , सैलेश यादव , अखिलेंद्र कुमार , कृष्णा पटेल एवम् राजेश पोद्दार इत्यादि दर्जनों जदयू साथियों ने हिस्सा लिया ।
 

0 Response to "आज वार्ड 57 स्थित गुलजारबाग पटना सिटी में वरिष्ठ जदयू अतिपिछड़ा नेता राजमणि पण्डित जी के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की आम बैठक आयोजित हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article