राष्ट्रीय लोजपा को गाँव गाव तक पहुँचाकर पासवान जी के सपना को करेंगे साकार
।। राष्ट्रीय लोजपा को गाँव गाव तक पहुँचाकर पासवान जी के सपना को करेंगे साकार।।
आज बाँका ज़िला में राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। सम्मेलन का अध्यक्षता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष निरोज सिंह एवं संचालन गुरुदेव पासवान ने किया। मुख्यरूप से बिहार के प्रभारी पूर्व विधायक अनिल Chaudhary, लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी, pradhan महासचिव केशव सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, राष्ट्रीय युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिन्नू , प्रधान महासचिव घनश्यम दाहा, नीरज सिंह , नूतन सिंह , दिल्ली प्रदेश दलित सेना के अध्यक्ष सुभाष बिहारी पासवान ज़िला प्रभारी रामशीश सिंह,आदि नेताओ ने सभा को सम्बोधित किया। पूर्व विधायक श्री अनिल Chaudhary ने कहा की पार्टी के कार्यकर्ता रीढ़ होते है ।पार्टी के सिद्धांतों को गाव गाव तक पहुँचा है।युवा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पशुपति कुमार पारस जी एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज जी के निर्देशानुसर पूरे बिहार में संगठन को धारदार बनाया जाएगा। श्री यादव ने कहा की गाँव गाव में जाकर युवाओं के समस्या को समाधान करेंगे एवं पार्टी के सिद्धांतों को युवाओं के बीच में लेकर जाएँगे।दलित सेना के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बीनूँ एवं घनश्यम कुमार दाहा ने कहा की बाँका ज़िला में सभी दलित राष्ट्रीय लोजपा के साथ है । राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पशुपति कुमार पारस जी के सपना को साकार करेंगे।
0 Response to "राष्ट्रीय लोजपा को गाँव गाव तक पहुँचाकर पासवान जी के सपना को करेंगे साकार"
एक टिप्पणी भेजें