हम कार्यालय में संत गाडगे जयंती समारोह का आयोजन
हम कार्यालय में संत गाडगे जयंती समारोह का आयोजन
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मॉंझी जी के नेतृत्व में संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं जयंती 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में मनाया गया। इस अवसर पर श्री जीतन राम मॉंझी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जितने भी महापुरूष हैं उन सभी महापुरूषों के जयंती मनाकर सामाजिक एकता बनाये जाने का काम करें। संत गाडगे जी की विचारों को अपने जीवन में उतार कर कार्य करें एवं समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास पर कार्य करें। सभी महापुरूषों बेद व्यास, संत रविदास, डॉ0 भीम राव अम्बेदकर, दशरथ मॉंझी, जैसे महापुरूषों जी के कर्तव्यों के पद चिन्ह पर चल कर उनके बताये रास्ते पर समाज को प्रेरित करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह माननीय मंत्री लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग डॉ0 संतोष कुमार सुमन, माननीय विधायक डॉ0 अनिल कुमार, रत्नेश पटेल, हरेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र सदा, अनिल कुमार रजक, राम निवास प्रसाद, मो0 शैफुद्दिन, रघुवीर मोची, श्रवण कुमार, द्वारिका पासवान, रविन्द्र कुमार शास्त्री, राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, राजन सिद्दिकी, आकाश कुमार इत्यादि नेताओं एवं सदस्य उपस्थित थें।
0 Response to "हम कार्यालय में संत गाडगे जयंती समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें