-->

SR NEWS BIHAR NETWORK

बिहार डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में बचत बैंक लेनदेन अब सी,बी,एस (कोर बैंकिंग )सॉल्यूशन के द्वारा संभव

बिहार डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में बचत बैंक लेनदेन अब सी,बी,एस (कोर बैंकिंग )सॉल्यूशन के द्वारा संभव

 

बदले हुए परिवेश में आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एवं डाक विभाग की सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता प्रदान करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा आईटी मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी इस आईटी मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण लक्ष्य था कि सभी डाकघरों में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन उपलब्ध होता कि डाक विभाग के खाताधारकों को देश के किसी भी डाकघर में सेवा लेने का लाभ प्राप्त हो सके इस लक्ष्य को साकार करने के लिए बिहार डाक परिमंडल द्वारा सीबीएसई माइग्रेशन परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी





 सीबीएसई माइग्रेशन का यह सफर दिनांक 20:12 2021 को पूरा हो गया जब बिहार के सभी 33 प्रधान डाकघरों 240 उप डाकघरों एवं 8044 शाखा डाकघरों को सीबीएस प्लेटफार्म में माइग्रेट कर दिया गया डाकघरों के सीबीएस प्रणाली से जुड़ जाने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनैकल के द्वारा डाकघर बचत खातों में संचालित किया जा रहा है बिहार डाक परिमंडल में संचालित दो करोड़ 2483429 बचत खाता और 1361747 अन्य खाताधारकों को इन्हीं बैंकिंग सेवा मिल रही है आधुनिक बैंक ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग एस एम एस ए टी एम के किसी भी डाकघरों के बचत खाता धारक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं साथ ही देश के किसी भी डाकघरों में पैसा जमा कर सकते हैं या निकल सकते हैं बिहार परिमंडल द्वारा पोस्ट ऑफिस जन सेवा केंद्र के माध्यम से विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की आम जनों से जुड़ी हुई कई सेवाएं शामिल हैं जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि पूरे भारत वर्ष 75 वान आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक एवं शिक्षा मंत्रालय और साक्षरता विभाग भारत सरकार के सामान्य वर्ग से IV से XII बच्चों के लिए पोस्टकार्ड लेखन अभियान का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया गया इस अभियान को सफल बनाने हेतु बिहार डाक परिमंडल ने बिहार शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई के रीजनल ऑफिस से संपर्क कर बिहार के लगभग 2000 स्कूलों से संपर्क कर 10 लाख से अधिक पोस्टकार्ड को मुहैया कराया करवाया है एवं पोस्टकार्ड लेखन का आयोजन 220 स्कूलों में हो चुका है जिसमें लगभग 80000 स्कूली बच्चे ने भाग लिया सभी डाकघरों में सीबीएस लागू होने के उपलक्ष्य में बिहार डाक परिमंडल ने आज दिनांक 20:12 2001 के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन पर विशेष आवरण का विमोचन कर्नल जलेश्वर कहां की पोस्ट मास्टर जनरल बिहार पटना के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री अदनान अहमद पोस्टमास्टर पूर्वी बिहार पंकज कुमार मिश्र निदेशक मुख्यालय एवं श्री पवन कुमार क्षेत्र भी मौजूद थे

0 Response to "बिहार डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में बचत बैंक लेनदेन अब सी,बी,एस (कोर बैंकिंग )सॉल्यूशन के द्वारा संभव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article